US Shutdown: अमेरिका में पिछले महीने से जारी शटडाउन देश में अबतक का सबसे लंबा शटडाउन है, हालांकि अब इसके जल्द ही खत्म होने के आसार है. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि शटडाउन खत्म होने के करीब है. साथ ही उन्होंने ये दावा भी किया कि व्हाइट हाउस और सीनेट नेताओं के बीच समझौता लगभग तय हो गया है, जिससे अमेरिकी सरकार फिर से कामकाज शुरू कर सकेगी.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने पत्रकारों से कहा कि ऐसा लगता है कि हम शटडाउन के अंत के बहुत करीब हैं. हमने कभी भी कैदियों या अवैध रूप से देश में आने वालों को पैसे देने पर सहमति नहीं दी. डेमोक्रेट्स अब यह समझ चुके हैं और उम्मीद है कि सरकार का शटडाउन जल्द खत्म होगा.
शटडाउन खत्म होने के करीब
दरअसल, CNN की रिपोर्ट के अनुसार, आठ डेमोक्रेटिक सीनेटरों ने रिपब्लिकन नेताओं और व्हाइट हाउस के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत सरकार को दोबारा खोलने और कुछ प्रमुख एजेंसियों को फंडिंग देने पर सहमति बनी है. यह समझौता अमेरिकी इतिहास के सबसे लंबे शटडाउन को समाप्त करेगा और जनवरी तक सरकार को अस्थायी रूप से फंडिंग प्रदान करेगा.
स्वास्थ्य सब्सिडी बढ़ाने की कोई गारंटी नहीं
रविवार रात हुई इस डील में सीनेट मेजॉरिटी लीडर जॉन थ्यून, व्हाइट हाउस प्रतिनिधि, और तीन पूर्व गवर्नर जीन शाहीन (न्यू हैम्पशायर), एंगस किंग (मेन) और मैगी हसन (न्यू हैम्पशायर) शामिल थे. वहीं, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस समझौते में रिपब्लिकन नेताओं की ओर से स्वास्थ्य सब्सिडी बढ़ाने की कोई गारंटी नहीं दी गई है. फिर भी, डेमोक्रेट्स को उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में इस पर समझौता हो सकता है.
बिल के पास होने से किसे और क्या होगा लाभ?
बता दें कि सीनेट रविवार रात 8:30 से 9 बजे (स्थानीय समयानुसार) के बीच इस प्रस्ताव पर मतदान कर सकती है, जिसके बाद यह बिल हाउस में जाएगा और फिर ट्रंप के हस्ताक्षर के बाद लागू होगा. हालांकि डेमोक्रेटिक नेताओं ने अभी तक इस बिल को लेकर अपना रूख सामने नहीं रखा है. जबकि कुछ हाउस डेमोक्रेट्स ने इसे ‘असंतोषजनक समझौता’ बताया है. ऐसे में यदि एक बार यह डील पास हो जाती है, तो अमेरिकी सरकार कई दिनों के बाद फिर से कामकाज शुरू कर देगी, जिससे लाखों कर्मचारियों और सेवाओं को राहत मिलेगी.
इसे भी पढें:- दिल्ली एमसीडी उपचुनाव के लिए भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए किसे मिला कहां से टिकट

