Elon Musk : वर्तमान में अमेरिका के अरबपति एलन मस्क ने गरीबी को मिटाने के लिए एक हाई-टेक प्लान बनाया है. भविष्य के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि अधिकतर काम रोबोट करेंगे इंसान नही. उन्होंने बताया कि लोगों को कमाने की जरूरत नही रहेगी और ‘यूनिवर्सल हाई इनकम भी मिलेगी. ऐसे में मस्क ने ये भी कहा कि आगे चलकर इंसान को काम करने की जरूरत नहीं होगी. साथ ही वो अपने तरीके से अपना लाइफस्टाइल चुन सकेंगे. जानकारी देते हुए बता दें कि मस्क की कंपनी टेस्ला इंसानो की तरह दिखने वाले ऑप्टिमस रोबोट बना रही है और साथ ही उसकी प्लानिंग 2030 तक 10 लाख रोबोट डिप्लॉय करने की है.
इंसानी लेबर वाला सारा काम करेगा ऑप्टिमस
इसके बारे में जानकारी देते हुए मस्क ने बताया कि भविष्य में रोबोट गुड्स और सर्विसेस का सारा काम करेगी. इसके साथ ही इन्हें इस प्रकार से बनाया जाएगा कि ये रोबोट बिना थमे और थके काम कर सकते हैं, जिससे ग्लोबल प्रोडक्टिविटी 10 गुना से भी ज्यादा बढ़ जाएगी. ऐसे में उनका कहना है कि इससे इंसान की हर जरूरत पूरी हो सकती है. इसे लेकर उनका मानना है कि AI सॉफ्टवेयर एक हद तक ही इंसान की प्रोडक्टिविटी बढ़ा सकते हैं, लेकिन जब AI को फिजिकल लेबर करने वाली मशीनों में लगा दिया जाएगा तो लोगों को काम करने की जरूरत नहीं रहेगी.
शौकिया तौर पर काम करेंगे लोग- मस्क
इस दौरान मस्क के प्लान के अनुसार आने वाले समय में लोग केवल शौकिया तौर पर ही काम करेंगे. जानकारी देते हुए बता दें कि उनका यह प्लान काफी चर्चा में चल रही है. इस दौरान इकॉनोमिस्ट और दूसरे जानकारों का कहना है कि इंसानों को रोबोट से बदल देना इतना आसान नहीं है और इसके कई खतरे भी हैं और दूसरी तरफ उनका यह भी सवाल है कि मस्क जिस यूनिवर्सल हाई इनकम की बात कर रहे हैं, उसके लिए पैसे कहां से आएगा और कौन-सी सरकार ऐसे सिस्टम को मंजूरी देगी.
मस्क के प्लान को लेकर उठे सवाल
इतना ही नही बल्कि मस्क के प्लान के साथ उनके ऑप्टिमस रोबोट को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि अगले कुछ सालों में टेस्ला ने 10 लाख रोबोट बेचने की योजना बनाई है, लेकिन जानकारी देते हुए बता दें कि अभी तक रोबोट का प्रोडक्शन भी शुरू नहीं हुआ है. ऑप्टिमस का प्रोटोटाइप वर्जन कुछ ही टास्क कर पा रहा है और यह डेवलपमेंट के शुरुआती स्टेज में ही है.
इसे भी पढ़ें :- टैरिफ के खिलाफ बोलने वालों को ट्रंप ने बताया ‘बेवकूफ’, दिया चौंकाने वाला बयान

