दिल्ली धमाके में पाकिस्तान का निकला कनेक्शन, पूछताछ में आतंकी संगठन जैश से जुड़े मिले तार

Must Read

Delhi Car Blast : वर्तमान में दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट के तार अब पाकिस्तान से जुड़ गए हैं. बता दें कि इस भयानक हादसे के बाद पुलिस और जांच एजेंसियों ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है. सूत्रों से पता चला है कि डॉ मुजम्मिल व अन्य से पूछताछ में पाकिस्तान से लिंक की बात सामने आई है. इतना ही नही बल्कि ब्लास्ट से पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश से जुड़ने के सबूत भी मिले हैं. ऐसे में एजेंसियों का मानना है कि डॉ मुजम्मिल पाकिस्तान के मौऊद्दिन औरंगजेब आलम उर्फ अम्मार अल्वी से जुड़ा हो सकता है.

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार मौऊद्दिन औरंगजेब आलम उर्फ अम्मार अल्वी कई हमलों का मास्टर माइंड भी है. बता दें कि इस समय इसके टारगेट पर भारत के कई बड़े शहर थे. इसके साथ ही इन हमलों में पुरानी गाड़ियों का प्रयोग किया जाना है. जानकारी देते हुए बता दें कि अम्मार अल्वी जैश का सीनियर कमांडर है.

ब्लास्ट में 30 से ज्यादा गाड़ियां खाक

बता दें कि 10 नवंबर को दिल्ली में लाल किला के पास चलती कार में भीषण धमाका हुआ. इस हादसे में कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. वैसे तो अभी तक इसे सामान्य ब्लास्ट माना गया, लेकिन ब्लास्ट में 30 से ज्यादा गाड़ियां खाक हो गई थीं. बता दें कि इस हादसे में काफी दूर तक लोग शिकार हुए थे. इस दौरान चर्चा की जा रही है कि कार में आईईडी या विस्फोटफ सामग्री हो सकती थी. आतंकी घटना का शक होने पर गृहमंत्रालय ने जांच एनआईए को सौंप दी है.

संदिग्ध के साथ कुछ डॉक्‍टर भी शामिल

मीडिया रिपोर्ट और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है. इना ही नही बल्कि इनके साथ ही बहुत ही सख्‍ती से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान पता चला कि संदिग्धों में फरीदाबाद के कुछ डॉक्टर भी शामिल हैं और खुद कार चलाना वाला उमर भी डॉक्टर था.

इसे भी पढ़ें :- दिल्ली कार ब्लास्ट पर अफगानिस्तान की तालिबान सरकार की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?

Latest News

कल्कि धाम में 1 से 7 दिसंबर तक होगी श्रीकल्कि कथा, भगवान गणपति को निमंत्रण देने सिद्धि विनायक मंदिर जा रहे Acharya Pramod Krishnam

संभल स्थित श्रीकल्किधाम में 1 दिसंबर से 7 दिसंबर, 2025 तक विश्व की पहली श्रीकल्कि कथा आयोजित होगी. भक्‍तजनों...

More Articles Like This