New York: जयशंकर ने न्यूयॉर्क में किया भारतीय दूतों का सम्मेलन, दिया बड़ा निर्देश, पोस्ट में कहा…

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

न्यूयॉर्क: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका के साथ टैरिफ पर चल रहे तनाव के बीच न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतों के साथ बड़ा सम्मेलन किया है. इस दौरान जयशंकर ने भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने को लेकर बड़ा निर्देश दिया है. विदेश मंत्री ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों और प्रवासी भारतीयों से संबंधी गतिविधियों को दिए जाने वाले समर्थन की समीक्षा भी की है.

जयशंकर ने पोस्ट में कहा…

जयशंकर ने सम्मेलन की अध्यक्षता करने के बाद सोशल मीडिया पर एक ‘पोस्ट’ में कहा, ‘‘हमारे द्विपक्षीय संबंधों और प्रवासी भारतीयों से संबंधी गतिविधियों के लिए समर्थन की समीक्षा की. भारत-अमेरिका साझेदारी को मजबूत करने के लिए हमारे दूतावास और वाणिज्य दूतावासों की प्रतिबद्धता एवं प्रयासों की सराहना करता हूं.’’ यश जयशंकर ने शुक्रवार को न्यूयॉर्क स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में आयोजित ‘‘महावाणिज्य दूत सम्मेलन’’ की अध्यक्षता की, जिसमें अमेरिका में भारतीय राजदूत विनय क्वात्रा, वाशिंगटन डीसी स्थित भारतीय दूतावास में मिशन उप प्रमुख नामग्या खम्पा के साथ-साथ अटलांटा, बोस्टन, शिकागो, ह्यूस्टन, लॉस एंजिलिस, न्यूयॉर्क, सैन फ्रांसिस्को और सिएटल स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावासों के सभी दूतों ने हिस्सा लिया.

भारतीय दूतों ने कहा-जयशंकर का स्वागत करना सम्मान की बात

महावाणिज्य दूत विनय प्रधान के नेतृत्व में न्यूयॉर्क स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि वाणिज्य दूतावास परिसर में जयशंकर का स्वागत करना ‘‘सम्मान’’ की बात थी. वाणिज्य दूतावास ने कहा, ‘‘उनका नजरिया, मार्गदर्शन और नेतृत्व भारत-अमेरिका साझेदारी के लिए काम करने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है.’’

भारत आएंगे संयुक्त राष्ट्र महासचिव

जयशंकर ने एक दिन पहले संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस से मुलाकात की थी. विदेश मंत्री के साथ संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पी. हरीश, संयुक्त राष्ट्र में उप-स्थायी प्रतिनिधि राजदूत योजना पटेल और संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन के अधिकारी भी मौजूद रहे. जयशंकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस से मिलकर अच्छा लगा. वर्तमान वैश्विक व्यवस्था और बहुपक्षवाद पर इसके प्रभावों के उनके आकलन की सराहना करता हूं. विभिन्न क्षेत्रीय मुद्दों पर उनके दृष्टिकोण की भी सराहना करता हूं.’’

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि उन्होंने भारत के विकास और उन्नति के लिए गुतारेस के स्पष्ट एवं निरंतर समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि वह जल्द ही भारत यात्रा पर आएंगे. जयशंकर जी-7 समूह के विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए कनाडा में थे, जहां उन्होंने अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से मुलाकात की और अन्य वैश्विक समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं.

Latest News

दिल्ली ब्लास्ट मामले में बडी कार्रवाई, तीन डॉक्टरों के लाइसेंस रद्द, जांच में मिली थी संलिप्तता

New Delhi: दिल्ली ब्लास्ट मामले में बडी कार्रवाई हुई है. राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने इस मामले से जुड़े...

More Articles Like This