देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री और ‘भारत रत्न’ इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती आज, पीएम मोदी ने अर्पित की श्रद्धांजलि

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indira Gandhi’s 108th birth anniversary: देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री और ‘भारत रत्न’ इंदिरा गांधी की आज 108वीं जयंती है. ऐसे में इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि “पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि.”

इंदिरा गांधी शुरू से ही स्वतंत्रता संग्राम में रहीं सक्रिय

बता दें कि 19 नवंबर 1917 को इंदिरा गांधी का जन्म देश के एक प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार में हुआ था. वह भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की बेटी थीं.  इंदिरा गांधी शुरू से ही स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय रहीं. बचपन में उन्होंने ‘बाल चरखा संघ’ की स्थापना की और असहयोग आंदोलन के दौरान कांग्रेस पार्टी की सहायता के लिए 1930 में बच्चों के सहयोग से ‘वानर सेना’ बनाई. वहीं, सितंबर 1942 में उन्हें जेल में डाल दिया गया. इसके अलावा, 1947 में इन्होंने महात्मा गांधी के मार्गदर्शन में दिल्ली के दंगा प्रभावित क्षेत्रों में कार्य किया.

लगातार बढ़ती गई इंदिरा गांधी की जिम्‍मेदारियां

वहीं, कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक पदों पर पहुंचने के साथ-साथ उनकी राजनीतिक जिम्मेदारियां लगातार बढ़ती गईं. 1955 में वे कांग्रेस कार्य समिति और पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की सदस्य बनीं. 1958 में, वे कांग्रेस के केंद्रीय संसदीय बोर्ड में शामिल हुईं. उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय एकता परिषद की अध्यक्ष, अखिल भारतीय युवा कांग्रेस की अध्यक्ष और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महिला विभाग की प्रमुख के रूप में भी कार्य किया.

दो बार संभाली पीएम की जिम्‍मेदारी  

इंदिरा गांधी 1959 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष बनीं और 1960 तक और फिर जनवरी 1978 से इस पद पर रहीं. वहीं, 24 जनवरी 1966 को पहली बार देश की प्रधानमंत्री बनीं. इसके बाद 14 जनवरी 1980 को दोबारा इस जिम्मेदारी को संभालने का मौका मिला.

उनका मंत्री पद का कार्यकाल 1964 से 1966 तक सूचना और प्रसारण मंत्री के रूप में कार्य करने के साथ शुरू हुआ. जनवरी 1966 में वे भारत की प्रधानमंत्री बनीं और मार्च 1977 तक और फिर जनवरी 1980 से अक्टूबर 1984 में उनकी हत्या होने तक इस पद पर रहीं.

इन प्रमुख विभागों में भी संभाला कार्यभार

अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने एक साथ कई प्रमुख विभागों का कार्यभार संभाला, जिनमें 1967 से 1977 तक परमाणु ऊर्जा मंत्री, 1967 से 1969 तक विदेश मंत्री, 1970 से 1973 तक गृह मंत्री और 1972 से 1977 तक अंतरिक्ष मंत्री शामिल हैं. जनवरी 1980 में, वे योजना आयोग की अध्यक्ष बनीं.

इंदिरा गांधी चौथे, पांचवें और छठे आम चुनावों में लोकसभा के लिए निर्वाचित होने से पहले 1964 से 1967 तक राज्यसभा सदस्य रहीं. जनवरी 1980 में, उन्होंने उत्तर प्रदेश के रायबरेली और आंध्र प्रदेश के मेडक, दोनों सीटों से जीत हासिल की. हालांकि बाद में उन्होंने मेडक सीट बरकरार रखने का फैसला किया. उन्होंने 1967 से 1977 तक और फिर 1980 से कांग्रेस संसदीय दल की नेता के रूप में भी कार्य किया.

इसे भी पढें:-पीएम मोदी का संदेश लेकर रूस पहुंचे एस जयशंकर, राष्ट्रपति पुतिन से की मुलाकात

Latest News

भारतीय तटरक्षक बल ने बांग्लादेश के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, जब्त की तीन नौकाएं, 79 गिरफ्तार

Bangladesh Fishermen Arrested: बांग्लादेशी नौकाओं पर भारतीय तटरक्षक बल ने बड़ी कार्रवाई की है. भारत के विशेष आर्थिक क्षेत्र...

More Articles Like This