Sensex opening bell: भारतीय शेयर बाजार सपाट खुला, कुछ सेगमेंट्स में दिखी बड़ी तेजी

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sensex opening bell: भारतीय शेयर बाजार की बुधवार को सपाट शुरुआत हुई. सुबह 9:28 पर सेंसेक्स 29 अंक की मामूली तेजी के साथ 84,702 और निफ्टी 2 अंक की बढ़त के साथ 25,911 पर था. शुरुआती कारोबार में बाजार के कुछ सेगमेंट्स में बड़ी तेजी देखने को मिल रही है.

निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. इसके अलावा, ऑटो, मेटल और सर्विसेज हरे निशान में थे. दूसरी तरफ पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, एफएमसीजी, रियल्टी, एनर्जी, इन्फ्रा और कमोडिटीज इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.

लार्जकैप और स्मॉलकैप में मिलाजुला कारोबार

लार्जकैप और स्मॉलकैप में मिलाजुला कारोबार हो रहा है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 50 अंक या 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,872 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 31 अंक की मामूली कमजोरी के साथ 18,123 पर था.

आज के टॉप गेनर्स और टॉप लुजर्स

सेंसेक्स पैक में इन्फोसिस, एचयूएल, टीसीएस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील और अल्ट्राटेक सीमेंट गेनर्स थे. एचडीएफसी बैंक, बीईएल, पावर ग्रिड, सन फार्मा, आईटीसी, बजाज फिनसर्व, एलएंडटी, एशियन पेंट्स, इटरनल और एक्सिस बैंक लूजर्स थे.

कारोबार के सीमित दायरें में रहने की उम्‍मीद

वहीं, बाजार के जानकारों का कहना है कि किसी बड़े संकेत के मौजूद न होने के कारण भारतीय शेयर बाजार आने वाले समय में एक सीमित दायरे में रहेंगे. बाजार में निवेशकों को चुनिंदा सेक्टर में गिरावट पर खरीदारी की रणनीति को अपनाना चाहिए और अधिक वैल्यूएशन वाले लार्ज, मिड और स्मॉल कैप स्टॉक्स से दूर रहना चाहिए. वैश्विक बाजारों में भी मिलाजुला कारोबार हो रहा था. टोक्यो और जकार्ता हरे निशान में थे, जबकि सोल, हांगकांग और शंघाई लाल निशान में थे. 

इसे भी पढें:-Gold Silver Price Today: आज भी गिरे सोने-चांदी के भाव, जानिए ताजा रेट

Latest News

भारतीय सेना प्रमुख की चेतावनी से डरा पाकिस्तान, रक्षा मंत्री आसिफ बोलें-सीमा पर कभी हो सकता है हमला!

Islamabad: भारतीय सेना के ऑपरेशन की चेतावनी से पाकिस्तान डर गया है. रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का डर दुनिया...

More Articles Like This