कनाडा बॉर्डर पर पकड़ा गया हत्या का आरोपी, भारत में वारदात को अंजाम देने के बाद भागा था अमेरिका

Must Read

Washington: कनाडा भाग रहे भारत में हत्या के आरोपी विशाल कुमार को अमेरिकी सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा ने पकड़ा है. वह अमेरिका-कनाडा बॉर्डर पर पकड़ा गया. उसके बाद CBP अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है. विशाल फर्जी नाम से भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन बायोमेट्रिक जांच में पकड़ा गया और उसे कनाडा में प्रवेश देने से मना कर दिया.

अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित करने की की जा रही है कार्रवाई

CBP के एक अधिकारी ने बताया कि न्यूयॉर्क के बटाविया स्थित फेडरल जेल में बंद है. अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित करने की कार्रवाई की जा रही है. 22 साल के भारतीय नागरिक विशाल कुमार को अमेरिकी सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा ने पकड़ा. बायोमेट्रिक जांच में पता चला कि वह फर्जी नाम और जन्मतिथि के साथ भाग रहा था. विशाल 2024 में अवैध रूप से अमेरिका घुसा था. जो अब न्यूयॉर्क की फेडरल जेल में बंद है और जल्द ही भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा.

विशाल के खिलाफ इंटरपोल का रेड नोटिस

विशाल कुमार को अमेरिकी सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा CBP अधिकारियों ने 16 नवंबर को पोर्ट ऑफ बफैलो, पीस ब्रिज सीमा पर गिरफ्तार कर लिया था, जब वह कनाडा में घुसने वाला था. CBP के अनुसार विशाल के खिलाफ इंटरपोल का रेड नोटिस है और वह भारत में हत्या के मामले में कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा वांछित है. विशाल कुमार CBP अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की गई. विशाल को आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन-प्रवर्तन निष्कासन परिचालन के अधिकारियों को सौंप दिया गया.

शरण के लिए साक्षात्कार में शामिल नहीं हुआ था विशाल

विशाल कुमार 2024 में अवैध रूप से अमेरिका में घुस गया और शरण के लिए साक्षात्कार में शामिल नहीं हुआ था. निरीक्षण के दौरान वह अपनी पहचान छिपाता रहा. वह जब वह कनाडा में भागने की फिराक में था. तभी अमेरिकी सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा अधिकारियों ने उसे पीस ब्रिज सीमा पर गिरफ्तार कर लिया.

गलत नाम और जन्मतिथि का किया था इस्तेमाल

बायोमेट्रिक तकनीक से उसकी असली पहचान की पुष्टि हुई. जिसमें पता चला कि उसने गलत नाम और जन्मतिथि का इस्तेमाल किया था. जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि वह भारत में हत्या के मामले में वांछित था. जैसा कि इंटरपोल रेड नोटिस में बताया गया था.

इसे भी पढ़ें. Nitish Kumar Oath Ceremony LIVE: नीतीश कुमार थोड़ी देर में लेंगे सीएम पद की शपथ, समारोह में पहुंचे PM मोदी

Latest News

FY26 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर NSO के अनुमान से ज्यादा रहने की उम्मीद: Report

FY26 में भारत की आर्थिक विकास दर राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के पहले अग्रिम अनुमान से अधिक मजबूत रह...

More Articles Like This