Nitish Kumar 10th Oath Taking Ceremony Bihar: बिहार की राजनीति के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है. नीतीश कुमार एक बार फिर, रिकॉर्ड दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. एनडीए की प्रचंड जीत के बाद पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान इस भव्य समारोह की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है. शपथ ग्रहण कार्यक्रम आज सुबह 11:30 बजे गांधी मैदान में शुरू होगा.
देश भर से एनडीए के दिग्गज नेता इस समारोह में शामिल होने के लिए पटना पहुंच चुके हैं. बुधवार देर रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पटना पहुंचे, जहाँ उनका जोरदार स्वागत किया गया. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. वह सुबह 11:15 बजे गांधी मैदान पहुंचेंगे.
पीएम मोदी के अलावा, कई केंद्रीय मंत्री और 11 राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे. माना जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार समेत 20 मंत्री आज शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए भारत एक्सप्रेस और The Printlines के साथ.

