Donald Trump : सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) के अमेरिका दौरे ने कई अहम सौदों और रणनीतिक चर्चाओं के कारण वैश्विक सुर्खियां बटोरीं. बता दें कि इस दौरे की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा में रही है और वो है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला और X के सीईओ एलन मस्क का साथ दिखाई देना. बता दें कि काफी समय से दोनों के बीच में चल रहे तनाव और सार्वजनिक विवादों के बावजूद मस्क को व्हाइट हाउस में सऊदी क्राउन प्रिंस के सम्मान में आयोजित स्टेट डिनर में आमंत्रित किया गया और वे वहां आए भी.
ऐसे में इस हाई-प्रोफाइल डिनर ने अमेरिका-सऊदी रिश्तों की मजबूती को दर्शाया. इसके साथ ही इस इवेंट के बाद सोशल मीडिया के एक्स पर एलन मस्क ने पोस्ट करते हुए लिखा कि “मैं राष्ट्रपति ट्रंप का धन्यवाद करता हूं, जो उन्होंने अमेरिका और दुनिया के लिए किया है.” इस दौरान उनके इस मैसेज ने दोनों के रिश्ते को लेकर नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है.
इस प्रकार बिगड़े थे ट्रंप और मस्क के रिश्ते?
बता दें कि हमेशा से ट्रंप और मस्क का रिश्ता उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. इसके साथ ही साल 2016 में मस्क ने ट्रंप का समर्थन किया था. लेकिन उसके कुछ ही समय बाद ही दोनों के बीच मतभेद बढ़ने लगे. ऐसे में इसी साल 2025 में यह मामला और भी बढ़ गया जब मस्क ने ट्रंप के ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ की कड़ी आलोचना की. इन सार्वजनिक बयानों और दबावों ने दोनों के बीच गहरी खाई पैदा कर दी.
इवेंट में मस्क को क्यों बुलाया गया?
इस मामले को लेकर मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि ट्रंप और मस्क के बीच की कड़वाहट के बावजूद उन्हें स्टेट डिनर में बुलाना एक रणनीतिक फैसला था. ऐसे में इसके कई कारण बताए गए.
सऊदी निवेश: बता दें कि सऊदी अरब ने टेस्ला और मस्क की AI कंपनी xAI में 40 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश किया है. इतना ही नही बल्कि MBS टेक्नोलॉजी और AI सेक्टर में तेजी से विस्तार करना चाहते हैं.
बड़े टेक सौदे: जानकारी के मुताबिक, इस दौर में 1 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा की डील पर चर्चा हो रही है और इसमें टेक सेक्टर प्रमुख है. ऐसे में मस्क की मौजूदगी अमेरिका की टेक इंडस्ट्री को रिप्रेजेंट करती है.
अमेरिका की सॉफ्ट पावर: ऐसे में एक्सपर्ट्स का कहना है कि ट्रंप इस इवेंट के जरिए वैश्विक स्तर पर अपनी साख को मजबूत दिखाना चाहते थे. इसलिए मस्क और फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे बड़े नामों की उपस्थिति ने डिनर को और हाई-प्रोफाइल बना दिया.
इस दौरान कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि मस्क की ट्रंप के साथ बढ़ती नजदीकियां संकेत दे रही है कि वे राजनीतिक या रणनीतिक भूमिका में फिर से वापसी कर सकते हैं. इसके साथ ही वे कुछ ही समय पहले वे चार्ली किर्क की ‘पीस समिट’ में भी ट्रंप के साथ नजर आए थे, जिसके बाद अब व्हाइट हाउस का स्टेट डिनर चर्चा का नया विषय बन गया है.
इसे भी पढ़ें :- 56वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आगाज, ‘तन्वी द ग्रेट’ समेत अनुपम खेर की तीन फिल्में होगी प्रदर्शित

