दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर रवाना हुए PM Modi, G-20 लीडर्स समिट में लेंगे हिस्सा

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

G20 Leaders Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर रवाना हुए हैं. उन्होंने शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान भरी. वह दक्षिण अफ्रीका की ओर से आयोजित होने वाले ‘जी-20 लीडर्स’ समिट में हिस्सा लेंगे.

जोहान्सबर्ग में होगा G20 Leaders Summit का आयोजन

‘जी-20 लीडर्स’ समिट का आयोजन जोहान्सबर्ग में होगा. यह विकासशील देशों में आयोजित होने वाला लगातार चौथा जी20 समिट होगा. समिट में प्रधानमंत्री मोदी ‘जी-20’ एजेंडा पर भारत का दृष्टिकोण पेश करेंगे. पीएम मोदी के समिट के तीनों सत्रों में संबोधित करने की उम्मीद है. ‘जी20 लीडर्स’ समिट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के जोहान्सबर्ग में उपस्थित कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करने की उम्मीद है. वे दक्षिण अफ्रीका की ओर से आयोजित की जा रही इंडिया-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका (आईबीएसए) लीडर्स बैठक में भी भाग लेंगे.

पीएम मोदी ने दिया संदेश

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक संदेश में कहा, “मैं 21-23 नवंबर तक रिपब्लिक ऑफ साउथ अफ्रीका जा रहा हूं. मैं सिरिल रामफोसा (दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति) के बुलावे पर जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीका की प्रेसीडेंसी में हो रहे 20वें ‘जी-20 लीडर्स’ समिट में शामिल होऊंगा.” उन्होंने कहा कि यह एक खास समिट होगा, क्योंकि यह अफ्रीका में होने वाला पहला जी-20 समिट होगा. 2023 में जी-20 की भारत की प्रेसीडेंसी के दौरान अफ्रीकन यूनियन जी-20 का मेंबर बना था. यह समिट दुनिया के खास मुद्दों पर बात करने का एक मौका होगा. इस साल के जी-20 की थीम ‘एकजुटता, समानता और सस्टेनेबिलिटी’ है, जिसके जरिए साउथ अफ्रीका ने भारत और ब्राजील में हुए पिछले आयोजनों के नतीजों को आगे बढ़ाया है.

आईबीएसए समिट में हिस्सा लेने का इंतजार कर रहा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैं समिट में ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ और ‘एक धरती, एक परिवार और एक भविष्य’ के हमारे विजन के हिसाब से भारत का नजरिया पेश करूंगा. मैं पार्टनर देशों के लीडर्स के साथ अपनी बातचीत और समिट के दौरान होने वाले छठे ‘आईबीएसए समिट’ में हिस्सा लेने का इंतजार कर रहा हूं. इस विजिट के दौरान, मैं साउथ अफ्रीका में रहने वाले इंडियन डायस्पोरा के साथ अपनी बातचीत का भी इंतजार कर रहा हूं, जो इंडिया के बाहर सबसे बड़े डायस्पोरा में से एक है.”

ये भी पढ़ें- अमेरिका के नियाग्रा फॉल को टक्कर देता है यह खूबसूरत हिल स्टेशन, नेचर लवर्स जरूर बनाएं घूमने का प्लान

Latest News

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ट्रंप के दावे फेल! चीन के भी दुष्प्रचार का बड़ा खुलासा

India Pakistan Clash : अप्रैल माह में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच...

More Articles Like This