दिल्ली क्राइम ब्रांच ने किया इंटरनेशनल हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, कई पिस्टल बरामद

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

नई दिल्ली: पाकिस्तान आईएसआई से जुड़े एक बड़े इंटरनेशनल हथियार तस्करी गिरोह का दिल्ली क्राइम ब्रांच ने भंडाफोड़ किया है. पाकिस्तान से भारत भेजे गए अत्याधुनिक हथियारों की खेप बरामद की गई है. ड्रोन से पाकिस्तान से यह हथियार पंजाब भेजे गए थे. कुख्यात गैंगस्टरों को हथियारों की सप्लाई करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बरामद हथियार लॉरेश विश्नोई, बम्बिहा, गोगी, हिमाशु भाऊ गैंग को हथियार सप्लाई होने थे.

Delhi Crime Branch arrested four accused in an international arms smuggling ring linked to the Pakistani ISI

पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, ये गिरोह पाकिस्तान के रास्ते तुर्की और चीन में बने हाई एंड पिस्टल भारत में सप्लाई कर रहा था. पुलिस ने इस मामले में गिरोह के चार अहम सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 10 विदेशी महंगी पिस्टल और 92 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. ये हथियार दिल्ली और आसपास के राज्यों में बदमाशों और गैंगस्टरों तक पहुंचाए जाने थे.

पाकिस्तान ISI से जुड़े लोगों के इशारे पर काम कर रहा था पूरा नेटवर्क

क्राइम ब्रांच का कहना है कि ये पूरा नेटवर्क पाकिस्तान आईएसआई से जुड़े लोगों के इशारे पर काम कर रहा था. पहले हथियार पाकिस्तान पहुंचाए जाते, वहां से फिर तस्करी कर भारत की सीमा के अंदर लाए जाते. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि अब तक ये लोग कितने हथियार भारत में बेच चुके हैं और किन-किन गैंग या लोगों तक ये असलहे पहुंचे. जांच एजेंसियां मोबाइल, बैंक डिटेल और सोशल मीडिया की मदद से गिरोह के बाकी सदस्यों और उनके लिंक की भी पड़ताल में जुटी हैं.

मालूम हो कि दिल्ली ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. सीमावर्ती क्षेत्रों में व्यापक अभियान चलाया गया है. कश्मीर में भी आतंकियों के मददगारों के खिलाफ लगातार जम्मू-कश्मीर पुलिस, एसआईए और एजेंसियां छापेमारी कर रही हैं. वहीं पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान की ओर से हथियारों की तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया गया है. पाकिस्तान बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थों और हथियारों की खेप भारत भेजने में जुटा है.

दिल्ली ब्लास्ट कांड में आतंकी डॉक्टरों के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जा चुका है. कश्मीर के मौलवी इरफान के शागिर्द डॉक्टर आदिल मोहम्मद, डॉ. उमर उन नबी, डॉ. मुजम्मिल सहित आठ से ज्यादा डॉक्टर गिरफ्तार किए जा चुके हैं. स्लीपर सेल मॉड्यूल भी ध्वस्त किया जा चुका है.

Latest News

अपनी हल्दी सेरेमनी में जमकर थिरके स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल, ‘झूमे जो पठान’ पर जमाया रंग

Smriti Mandhana Palash Muchhal: बॉलीवुड सिंगर पलक मुच्छल के भाई और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल और महिला क्रिकेटर स्मृति...

More Articles Like This