दुश्मन से दोस्त बने ट्रंप और ममदानी, अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- ‘साबित होंगे बेहतरीन मेयर’

Must Read

Donald Trump : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और न्यूयॉर्क के नव-निर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में पहली मुलाकात की, बता दें कि इस मुलाकात में दोनों नेताओं का लहजा चुनावी टकराव से बिल्कुल अलग दिखा. इसके साथ ही दोनों की बंद कमरे में हुई इस बैठक को ट्रंप ने बेहद अच्छी और प्रोडक्टिव बताया. उन्‍होंने ये भी बताया कि चर्चा के दौरान कई अहम मुद्दों पर सहमति बनी और ट्रंप ने ममदानी के अफोर्डबिलिटी एजेंडा का समर्थन करने का भरोसा भी दिया.

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं ने चुनाव अभियान के दौरान एक-दूसरे पर तीखे हमले किए थे. इतना ही नही बल्कि ट्रंप ने ममदानी को “कम्युनिस्ट सनकी” कहा था और साथ ही ममदानी ने राष्ट्रपति को “तानाशाह” करार दिया था. लेकिन जब शुक्रवार को दोनों की मुलाकात हुई तो कुछ अलग ही अंदाज में दिखे और तो माहौल पूरी तरह बदला हुआ नजर आया. इसके साथ ही ट्रंप ने ये भी कहा कि “हमारी बहुत अच्छी और सार्थक बैठक हुई. हम दोनों की एक समान इच्छा है. न्यूयॉर्क, जिस शहर से हम प्यार करते हैं, आगे बढ़े और बेहतर करे.” उन्होंने यह भी कहा कि ममदानी जितना अच्छा काम करेंगे, वे उतने ही खुश होंगे.

ममदानी एक बेहतरीन मेयर साबित होंगे- ट्रंप

आगे उन्‍होंने ये भी कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि ममदानी एक बेहतरीन मेयर साबित होंगे. साथ ही यह संकेत देते हुए कहा कि ममदानी आने वाले समय में अपने कुछ विचारों में बदलाव कर सकते हैं. ट्रंप का कहना है कि “जब से मैं पब्लिक ऑफिस में आया हूं, मेरे भी कुछ विचार बदले हैं और मुझे लगता है कि उनके साथ भी ऐसा हो सकता है.”

जोहरान ममदानी ने बताया

ऐसे में मुलाकात के बाद जानकारी देते हुए नव-निर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच बातचीत बेहद प्रोडक्टिव रही. इसके साथ ही बैठक में न्यूयॉर्क में बढ़ती महंगाई और अफोर्डबिलिटी को लेकर विस्तृत चर्चा हुई, जो ममदानी के चुनाव अभियान का मुख्य मुद्दा भी रहा है. उन्‍होंने ये भी कहा कि “हमने किराए, किराने के सामान, यूटिलिटी बिलों और उन तमाम चीजों पर बात की, जिनकी वजह से लोगों को न्यूयॉर्क में रहने के लिए परेशानी हो रही थी.”

ट्रंप ने ममदानी को दी बधाई  

बता दें कि दोनों के बीच बैठक का माहौल काफी सौहार्दपूर्ण रहा. इतना ही नही बल्कि ट्रंप ने ममदानी को चुनाव जीतने पर बधाई भी दी और कहा कि उन्होंने इस रेस में कई स्मार्ट लोगों को पछाड़ा है और यह भी स्वीकार किया कि न्यूयॉर्क की अर्थव्यवस्था और अफोर्डबिलिटी पर ममदानी के कुछ विचार उनसे मिलते-जुलते हैं.

इसे भी पढ़ें :- जेलेंस्की ने ठुकराया अमेरिकी राष्ट्रपति का पीस प्लान, गुस्साए ट्रंप ने दे डाला अल्टीमेटम!

Latest News

अपनी हल्दी सेरेमनी में जमकर थिरके स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल, ‘झूमे जो पठान’ पर जमाया रंग

Smriti Mandhana Palash Muchhal: बॉलीवुड सिंगर पलक मुच्छल के भाई और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल और महिला क्रिकेटर स्मृति...

More Articles Like This