UK से पत्नी संग अपने बेटे को बना रहा था कट्टरपंथी, नाबालिग को उकसाने के आरोप में दोनों पर FIR

Must Read

New Delhi: यूनाइटेड किंगडम में रह रहा अंजार केरल में पत्नी के साथ मिलकर उसके माध्यम से अपने नाबालिग बेटे को कट्टरपंथी बना रहा था. 16 वर्षीय किशोर को कथित तौर पर ISIS के दुष्प्रचार के संपर्क में लाया गया. वहीं दूसरे धर्मों से नफरत करने की शिक्षा दी गई और आतंकवादी समूह की विचारधारा अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया.

मां और सौतेले पिता पर आरोप

बेटे को उकसाने के आरोप में उसकी मां और सौतेले पिता पर आरोप लगे हैं. पुलिस ने अपनी FIR में मां को अपने बेटे को कट्टरपंथी बनाने की कोशिश में सक्रिय भागीदार बताया है. किशोर की मां ब्रिटेन स्थित एक ISIS समर्थक के साथ मिलकर काम कर रही थी. बता दें कि यूएपीए के अंतर्गत हुई FIR में दो मुख्य आरोपियों के नाम हैं. पहले आरोपी की पहचान अंजार के रूप में हुई है. वहीं दूसरी आरोपी उसकी मां फिदा मोहम्मद अली है.

अपने लैपटॉप पर ISIS के हत्या के दिखा रहा था वीडियो

बताया जा रहा है कि अंजार वर्तमान में यूनाइटेड किंगडम के लीसेस्टर में रह रहा है. जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया कि अंसार कथित तौर पर किशोर को अपने लैपटॉप पर ISIS के हत्या के वीडियो दिखा रहा था. वहीं आतंकी समूह की विचारधारा को इस्लाम का सबसे बड़ा मार्ग बताते हुए उसके कट्टरपंथी बनाने की कोशिश कर रहा था.

दोनों ने मिलकर नाबालिग को किया प्रभावित

वहीं दूसरी आरोपी किशोरी की मां को बनाया गया है. उसने कथित तौर पर अंजार के साथ मिलकर काम किया. पुलिस का कहना है कि यह अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों ने मिलकर नाबालिग को प्रभावित किया. उसका मार्गदर्शन किया और उसे कट्टरपंथी बनाने की कोशिश की.

एक व्यापक नेटवर्क से जुड़ा मामला

केरल पुलिस का मानना है कि यह मामला एक व्यापक नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है. शुरुआती संकेत में पता चला है कि राज्य के कुछ हिस्सों में इस आतंकवादी समूह से जुड़े कुछ गुप्त तत्व सक्रिय हो सकते हैं. इस पूरे मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने शुरुआती जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें. जोहान्सबर्ग में पीएम मोदी के स्‍वागत में भारतीय समुदाय ने गाया ‘गंगा मैया’ का गीत, प्रधानमंत्री ने भोजपुरी में किया ये पोस्ट

Latest News

बांग्लादेश में सैन्य ड्रोन फैक्ट्री बनाएगा चीन, वित्त मंत्रालय ने 608 करोड़ टका के समझौते को दी मंजूरी

Bangladesh China Relations: बांग्लादेश में पिछले कुछ दिनों में काफी बिगड़े हालात थें, पूरे देश में अशां‍ति फैली हुई...

More Articles Like This