FY26 की पहली छमाही में अदाणी समूह की कंपनियों ने किया शानदार प्रदर्शन

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

अदाणी समूह ने सोमवार को कहा कि वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में समूह का प्रदर्शन मजबूत रहा है. इस अवधि में कंपनी का पूंजीगत खर्च 67,870 करोड़ रुपए (7.6 अरब डॉलर) रहा. इसके साथ ही, ईबीआईटीडीए 47,375 करोड़ रुपए (5.3 अरब डॉलर) तक बढ़कर नया रिकॉर्ड दर्ज किया. चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में पूंजीगत खर्च की वजह से समूह की ग्रॉस एसेट्स 6,77,029 करोड़ रुपए (76 अरब डॉलर) तक पहुँच गई हैं.

अन्य बिजनेस में भी देखने को मिल रही बढ़त

समूह ने बताया कि टीटीएम (बीते 12 महीने) का ईबीआईटीडीए बढ़कर 92,943 करोड़ रुपए (10.4 अरब डॉलर) हो गया है, जो कि सालाना आधार पर 11.2% अधिक है. आगे कहा कि ईबीआईटीडीए में एएए रेटेड संपत्तियों का योगदान 52% है. अदाणी ग्रुप के ग्रुप सीएफओ जुगेशिंदर सिंह ने कहा, भारत के विकसित भारत कैपेक्स सुपर साइकिल के साथ संरेखित सबसे बड़े पूंजीगत व्यय कार्यक्रमों में से एक को क्रियान्वित करने के बावजूद भी हमारा मुख्य इन्फ्रास्ट्रक्चर कारोबार मजबूत दोहरे अंकों की वृद्धि प्रदान करना जारी रखे हुए हैं. अन्य बिजनेस में भी बढ़त देखने को मिल रही है.

उच्च पूंजीगत खर्च और इन्फ्रास्ट्रक्चर में 15.1% ROA

सिंह ने आगे कहा, FY26 में अब तक का सबसे अधिक पूंजीगत खर्च करने के बाद भी समूह का कर्ज निर्धारित सीमा के नीचे बना हुआ है. FY26 की पहली छमाही में अदाणी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) की संपत्ति में रिकॉर्ड 17,595 (दो अरब डॉलर) का इजाफा हुआ है. अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) और अदाणी पावर लिमिटेड (एपीएल) की संपत्तियों में क्रमशः 12,314 करोड़ रुपए (1.4 अरब डॉलर) और 11,761 करोड़ रुपए (1.3 अरब डॉलर) का इजाफा हुआ है. कंपनी ने कहा कि नई संपत्तियों पर भारी पूंजीगत खर्च के बावजूद, पहली छमाही में आरओए (रिटर्न ऑन एसेट्स) 15.1% पर बना रहा. यह वैश्विक स्तर पर इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में सबसे उच्च आरओए है.

Latest News

राम मंदिर ध्वजारोहण पर इजरायल ने भारत को दी बधाई, बताया सांस्कृतिक पहचान का शक्तिशाली प्रतीक

New Delhi: अयोध्या में राम मंदिर के ध्वजारोहण पर इज़रायल ने भारत को बधाई दी है. इज़रायल के भारत...

More Articles Like This