कनाडा में भीषण आग से तबाही, भारतीय परिवार के पांच सदस्यों की जलकर दर्दनाक मौत

Must Read

Canada: कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में लगी भीषण आग से एक भारतीय परिवार पूरी तरह से तबाह हो गया है. इस भयानक अग्निकांड में परिवार के अजन्मे बच्चे समेत पांच सदस्यों की मौत हो गई जबकि चार अन्य सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए है, जो आईसीयू में भर्ती हैं. यह हादसा बीते सप्ताह 20 नवंबर का है. पील रीजनल पुलिस ने इस दर्दनाक घटना की पुष्टि की है. अधिकारियों ने अभी तक इस भीषण आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं किया है.

आग लगने के समय घर से बाहर थे जुगराज सिंह

इस घर में रहने वाले जुगराज सिंह ने पुलिस को जानकारी दी कि आग लगने के समय वह घर से बाहर थे और अब वह परिवार के एकमात्र जीवित सदस्य बचे हैं. जुगराज सिंह ने एक क्राउडफंडिंग पेज पर भावुक जानकारी साझा करते हुए बताया कि आग में उनके पांच प्रियजनों की जान चली गई है, जिनमें उनकी साली व उसकी दो साल की बेटी, पत्नी का चचेरा भाई व उनकी पत्नी का अजन्मा बच्चा शामिल हैं.

मलबे की तलाशी के दौरान तीसरे वयस्क का शव बरामद

घटनास्थल पर गुरुवार सुबह इमरजेंसी कर्मचारियों को पहले दो शव मिले थे. शुक्रवार को मलबे की तलाशी के दौरान एक तीसरे वयस्क का शव बरामद हुआ. एक छोटे बच्चे समेत दो अन्य लापता लोगों की तलाश जारी थी. पुलिस के अनुसार चार अन्य लोग इस आग से बचने में सफल रहे. जिनमें एक पांच साल का बच्चा भी शामिल है. ये लोग दूसरी मंजिल की खिड़की से कूदने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए.

पत्नी और पांच साल का बेटा बच गए

जुगराज सिंह ने पुष्टि की है कि उनकी पत्नी और पांच साल का बेटा बच गए हैं, लेकिन वे गंभीर रूप से जलने के कारण आईसीयू में गहन चिकित्सा देखभाल प्राप्त कर रहे हैं. इस रिहायश में कुल 12 लोग रहते थे जिनमें 10 लोग एक ही बहु-पीढ़ी वाले परिवार से थे जबकि बेसमेंट यूनिट में रहने वाले दो किराएदारों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

इस आग ने घर का सब कुछ कर दिया तबाह

जुगराज सिंह ने बताया कि इस आग ने घर का सब कुछ तबाह कर दिया है जिसमें उनके पासपोर्ट, बीमा दस्तावेज़, कपड़े और अन्य सभी निजी सामान शामिल हैं. उन्होंने कहा कि वह इस समय भावनात्मक तबाही और भारी वित्तीय बोझ से जूझ रहे हैं. उन्होंने अपने प्रियजनों के शवों को भारत वापस भेजने के लिए क्राउडफंडिंग के माध्यम से धन जुटाने की उम्मीद जताई है.

यह घर एक अनुपस्थित मकान मालिक की संपत्ति

ब्रैम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने खुलासा किया है कि यह घर एक अनुपस्थित मकान मालिक की संपत्ति है. मकान मालिक ने 2019 में बेसमेंट में दूसरी यूनिट बनाने के लिए परमिट के लिए आवेदन किया था लेकिन काम पूरा होने के बाद निरीक्षण के लिए अनुरोध नहीं किया था. पील रीजनल पुलिस, ब्रैम्पटन फायर एंड इमरजेंसी सर्विस और फायर मार्शल के कार्यालय द्वारा इस जांच पर अपडेट जारी करने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें. PM Modi ने शेयर किया राम मंदिर ‘ध्वजारोहण’ का वीडियो, कहा- भावविभोर करने वाला अनुभव रहा

Latest News

राम मंदिर ध्वजारोहण पर इजरायल ने भारत को दी बधाई, बताया सांस्कृतिक पहचान का शक्तिशाली प्रतीक

New Delhi: अयोध्या में राम मंदिर के ध्वजारोहण पर इज़रायल ने भारत को बधाई दी है. इज़रायल के भारत...

More Articles Like This