WPL 2026 Mega Auction: महिला प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन 27 नवंबर 2025 को नई दिल्ली होगा. इस ऑक्शन में पांच टीमों को मिलाकर 73 स्लॉट खाली है. इस दौरान कुल 277 प्लेयर्स पर बोली लगेगी.
बता दें कि इन खिलाड़ियों पर पांच फ्रेंचाइजी बोली लगाती हुई नजर आएगी. 277 प्लेयर्स में कुल 194 भारतीय खिलाड़ी है, जबकि 83 खिलाड़ी विदेशी है, जो WPL 2026 के मेगा ऑक्शन में हिस्सा ले रहे हैं. ऐसे में चलिए जानते है कि किस टीम के पास कितना पैसा है और फैंस इस ऑक्शन को लाइव कहा देंख सकेंगे.
मार्की सेट के साथ होगी WPL ऑक्शन की शुरुआत
दरअसल, 27 नवंबर, दिन गुरुवार को दोपहर 3:30 बजे से 8 खिलाड़ियों के मार्की सेट के साथ WPL ऑक्शन की शुरुआत होगी, जिसमें दीप्ति शर्मा (भारत), रेणुका सिंह (भारत), सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड), सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड), एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया), अमेलिया केर (न्यूजीलैंड), मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया) और लॉरा वोल्वार्ड्ट (दक्षिण अफ्रीका) शामिल हैं.
WPL 2026 के ऑक्शन के लिए किस टीम के पास कितने पर्स?
महिला प्रीमियर लीग 2026 ऑक्शन में रिटेन किए गए खिलाड़ी पर सभी फ्रेंचाइजी ने कुल 33.9 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. यानी 41.2 करोड़ रुपये की राशि बाकी है, जिन्हें लेकर 5 टीमें ऑक्शन में उतरेगी. इस मेगा ऑक्शन के लिए सबसे ज्यादा पर्स यूपी वॉरियर्स के पास है. उनके पास 14.5 करोड़ रुपये की राशि है. जबकि 9 करोड़ के साथ गुजरात जायंट्स का नाम दूसरे नंबर पर है. वहीं, डिफेंडिंग चैंपियन आरसीबी के पर्स में 6.15 करोड़ रुपये, मुंबई इंडियंस 5.75 करोड़ रुपये और दिल्ली कैपिटल्स 5.7 करोड़ रुपये के साथ ही इस मेगा ऑक्शन में आएगी.
कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग?
इसके अलावा, आपको ये भी बता दें कि WPL 2026 के इस मेगा ऑक्शन का लाइव प्रसारण फैंस टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे. वहीं इस ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ फैंस जियो हॉटस्टार के एप पर उठा सकते हैं. 27 नवंबर को WPL 2026 के मेगा ऑक्शन की शुरुआत दोपहर 3:30 बजे होगी.
इसे भी पढें:-दिल्ली बम धमाके में NIA की बड़ी कार्रवाई, आतंकी उमर को पनाह देने वाला 7वां आरोपी गिरफ्तार

