हांगकांग के कई बहुमंजिला इमारतों में लगी आग, 44 लोगों की दर्दनाक मौत; 279 लापता

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hong Kong massive fire: हांगकांग के ताईपो स्थित कुछ बहुमंजिला इमारतों में बुधवार दोपहर आग लग गई. इस हादसे में 44 लोगों की जान चली गई, जबकि दर्जनों घायल हैं. वहीं 279 लोग लापता हैं. यह आग इतनी भीषण थी कि आग की लपटें कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रही थी.

स्‍थानीय मीडिया के मुताबिक, इमारत के बाहरी हिस्से पर चल रहे नवीकरण कार्य के दौरान लगाए गए बांस के मचान (स्कैफोल्डिंग) थे. लकड़ी और बांस की यह संरचना आग की लपटों को ऊपर की मंजिलों तक ले गई. फायर सर्विसेज डिपार्टमेंट (एफएसडी) ने बताया कि उन्हें बुधवार दोपहर 2.51बजे आग लगने की रिपोर्ट मिली और उन्होंने दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब आग को नंबर 4 अलार्म फायर (हांगकांग में दूसरा सबसे बड़ा अलार्म) बताया.

खिड़कियों से चिल्लाते दिखे लोग

इस घटना को लाइव फुटेज भी सामने आया है, जिसमें तीन इमारतों से धुएं का गुबार निकलता देखा जा सकता है. इसके अलावा, दमकलकर्मी सीढ़ियों व क्रेन की मदद से लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे थे. कई लोग खिड़कियों से चिल्लाते और मदद मांगते दिखे.

700 लोगों को बिल्डिंग से निकाला गया बाहर

मीडिया के मुताबिक, य‍ह आग दोपहर करीब 1 बजे शुरू हुई थी. हालांकि स्थानीय समयानुसार रात 9 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. वहीं, इस दर्दनाक हादसे के बाद करीब 700 निवासियों को सुरक्षित बाहर निकालकर पास के स्कूलों और सामुदायिक केंद्रों में बने अस्थायी आश्रय गृहों में पहुंचाया गया है.

मुख्यमंत्री जॉन ली ने हादसे पर जताया दुख

हांगकांग के मुख्यमंत्री जॉन ली ने हादसे पर गहरा दुख जताया है और मृतकों के परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है. उन्होंने इमारतों में अग्नि सुरक्षा मानकों की तुरंत समीक्षा के आदेश भी दिए हैं. यह हांगकांग के हाल के वर्षों का सबसे भयावह आवासीय अग्निकांड माना जा रहा है.

पूरे हाईवे को किया बंद

बता दें कि ताई पो, हांगकांग के उत्तरी हिस्से का एक इलाका है और ये मुख्य चीनी शहर शेनझेन के बॉर्डर के पास है. आग की भयावहता को देखते हुए यातायात विभाग ने ताइ पो हाईवे का पूरा हिस्सा बंद कर दिया है और बसों का रास्ता बदल दिया गया है.

इसे भी पढें:- ताइवान को लेकर अपने बयान से फंसी जापानी PM की सफाई-‘मैंने अचानक ही कहा!’

Latest News

भारत में 40% बढ़ीं लग्जरी घरों की कीमतें, अफोर्डेबल होम 26% हुए महंगे

देश के शीर्ष सात शहरों में लग्जरी घरों की कीमतों ने पिछले तीन वर्षों में अन्य सेगमेंट की तुलना...

More Articles Like This