Fazilka Encounter: पंजाब के मुठभेड़ की खबर सामने आई है. यह मुठभेड़ हां जलालाबाद के माहमूजोईया गांव के निकट आज तड़के हुई. इस मुठभेड़ में पुलिस शातिर बदमाश को ढेर कर दिया. यह कार्रवाई फिरोजपुर में 15 नवंबर को आरएसएस नेता के बेटे नवीन अरोड़ा की हत्या से जुड़े मुख्य आरोपित की निशानदेही पर हथियार बरामद करने के दौरान हुई.
छिपे बदमाशों ने अचानक शुरु की फायरिंग
पुलिस ने बताया कि जैसे ही पुलिस टीम श्मशान घाट पहुंची, वहां पहले से छिपे दो बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरु कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की कस्टडी में मौजूद बदमाश ढेर हो गया, जबकि एक पुलिस कर्मी घायल हुआ है.
डीआईजी फिरोजपुर रेंज हरमनबीर सिंह गिल ने बताया
इस संबंध में डीआईजी फिरोजपुर रेंज हरमनबीर सिंह गिल ने बताया कि 15 नवंबर 2025 को फिरोजपुर सिटी में आरएसएस नेता के बेटे नवीन अरोड़ा की बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
हत्या के तत्काल बाद पुलिस ने तीन आरोपित काली, हर्ष और कनव को गिरफ्तार कर लिया था. काली की गिरफ्तारी के समय भी मुठभेड़ हुई थी, जबकि कल पुलिस ने इस मामले में मुख्य शूटर बादल वासी फिरोजपुर को काबू किया था, पूछताछ में उसने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियारों को जलालाबाद के माहमूजोईया श्मशान घाट में छिपाया गया है.
इसी खुलासे के आधार पर आज सुबह पुलिस टीम उसे मौके पर लेकर पहुंची, लेकिन पुलिस टीम जैसे ही गांव के निकट पहुंची, वहां पहले से घात लगाकर बैठे दो अपराधियों ने अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
पुलिस ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की. इस दौरान पुलिस कस्टडी में मौजूद बादल भी जख्मी हो गया, जबकि एक पुलिस कर्मी ब्लोर सिंह भी घायल हो गया.
दोनों घायलों को तत्काल सरकारी अस्पताल फाजिल्का में भर्ती कराया गया, जहां बादल की मौत हो गई, जबकि पुलिस कर्मी की हालत स्थिर बताई जा रही है. मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाश फरार होने में सफल रहे हैं. उनकी तलाश की जा रही है. अपराधी के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

