Market Outlook: RBI पॉलिसी, ऑटो सेल्स और आर्थिक आंकड़ों से तय होगा बाजार का रुख

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

भारतीय शेयर बाजार के लिए आने वाला सप्ताह बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है. इस दौरान आरबीआई की मौद्रिक नीति और ऑटो उद्योग के मासिक बिक्री आंकड़े जारी किए जाएंगे. इसके साथ ही बाजार भारतीय जीडीपी के ताजा आंकड़ों पर भी प्रतिक्रिया देगा. ऑटो बिक्री के आंकड़े 1 दिसंबर से सामने आने शुरू होंगे, जबकि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक 3 से 5 दिसंबर के बीच प्रस्तावित है. इसके अलावा, शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, सितंबर तिमाही में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 8.2% रही, जो अनुमानित 7%से काफी अधिक है. ऐसे में सोमवार को जीडीपी आंकड़ों पर निवेशकों की प्रतिक्रिया पर सभी की नजरें रहेंगी.

बीते हफ्ते शेयर बाजार में व्यापक स्तर पर देखी गई तेजी

24-28 नवंबर के कारोबारी हफ्ते निफ्टी 0.52% या 134.80 अंक बढ़कर 26,202.95 और सेंसेक्स 0.56% या 474.75 अंक बढ़कर 85,706.67 पर बंद हुआ. बीते हफ्ते शेयर बाजार में व्यापक स्तर पर तेजी देखी गई. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 766.95 अंक या 1.27% की कमजोरी के साथ 61,043.25 पर बंद हुआ. हालांकि, स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 18 अंक की मामूली कमजोरी के साथ 17,829.25 पर बंद हुआ. इस दौरान बाजार को ऊपर खींचने का काम फार्मा और पीएसयू बैंकों ने किया. निफ्टी पीएसयू बैंक (1.62%) और निफ्टी फार्मा (1.85%) की तेजी के साथ बंद हुआ.

देशों ने आपस के अधिकांश मुद्दों को सुलझाया

निफ्टी के प्रमुख सेक्टर इंडेक्स में निफ्टी आईटी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी मेटल, निफ्टी मीडिया और निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स करीब एक प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए. वहीं, निफ्टी रियल्टी, निफ्टी एनर्जी, निफ्टी इन्फ्रा, निफ्टी पीएसई और निफ्टी कंजप्शन इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. आने वाले समय में भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर नई अपडेट भी बाजार की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं. हाल ही में वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने बताया कि द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) का पहला चरण इस साल के अंत तक पूरा हो सकता है, क्योंकि दोनों देशों ने आपस के अधिकांश मुद्दों को सुलझा लिया है.

यह भी पढ़े: अपने एयरोस्पेस और एविएशन इकोसिस्टम में बड़ा बदलाव देख रहा भारत: डॉ. जितेंद्र सिंह

Latest News

ईरान के हालातों और लगातार बढ़ रहे मौत के आकड़ों पर जी-7 देशों ने चिंता जताई, तेहरान को दी कड़ी चेतावनी

Iran Protests Death: ईरान में दो हफ्ते से भी अधिक समय से खामेनेई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है,...

More Articles Like This