Delhi Blast Case: दिल्ली में हुए आतंकी हमले के संबंध में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर के काजीगुंड सहित आठ ठिकानों पर छापेमारी की है. यह कार्रवाई दिल्ली आतंकी हमले के मामले में महत्वपूर्ण सुराग जुटाने के उद्देश्य से की जा रही है.
आज सुबह से ही एनआईए की टीमों ने जम्मू-कश्मीर के काजीगुंड और अन्य संबंधित क्षेत्रों में स्थित आठ विभिन्न स्थानों पर तलाशी शुरू की है. इन ठिकानों पर संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है. एजेंसी का लक्ष्य इस हमले के पीछे किसी भी आतंकी गिरोह या व्यक्ति की संलिप्तता का पता लगाना और उन्हें न्याय के कटघरे में लाना है.
The National Investigation Agency is conducting searches at eight locations in connection with the Delhi terror blast case.
— ANI (@ANI) December 1, 2025
कुछ दिनों पहले दिल्ली में हुए एक आतंकी हमले ने देश की राजधानी को हिलाकर रख दिया था. इस हमले में कई लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे. इस घटना के तुरंत बाद एनआईए ने मामले की जांच अपने हाथ में ले ली थी और तब से वह लगातार संदिग्धों की पहचान और उन्हें पकड़ रही है.
#WATCH | Qazigund, J&K | NIA raids underway in Qazigund and other places in connection with the Delhi blast. pic.twitter.com/PB3YmzAIpV
— ANI (@ANI) December 1, 2025
एनआईए की एक टीम की रेड अभी शोपियां में मौलवी इरफान के घर पर चल रही है, जो दिल्ली ब्लास्ट केस के आरोपियों में से एक है. जांच एजेंसी की एक टीम आज सुबह नदीगाम इलाके में पहुंची. जहां मौलवी इरफान के घर पर सर्च शुरू किया गया.

