हवा में मार करने वाला दुनिया का इकलौता UAV बना ‘बायरकतर किजिलेल्मा’, जानिए किस देश ने हासिल की ये उपलब्धि

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bayrakatar Kizilelma: तुर्किए ने रविवार को एक ऐसी उपलब्धि हासिल की है, जो उसके स्वदेशी रक्षा उद्योग के विकास को दर्शाती है. दरअसल, तुर्किए के बायरकतर किजिलेल्मा नाम के पहले मानवरहित हवाई विमान (UAV) ने रविवार को स्वेदशी रूप से विकसित हवा से हवा में मार करने वाली बीवीआर मिसाइल की फायरिंग की टेस्टिंग की. इस दौरान किजिलेल्मा ने अपने एक हवाई निशाने वाले विमान पर सटीक हमला कर उसे ढेर कर दिया.

विमान की सफल ट्रायल के बाद तुर्किए ने कहा कि यह पहली बार है जब किसी मानवरहित हवाई विमान (UAV) ने इस तरह की उपलब्धि हासिल की है. इस UAV को विकसित करने वाली तुर्किए की रक्षा कंपनी बायकर ने इस ट्रायल की सफलता के बाद 30 नवंबर को एक आधिकारिक  बयान जारी किया गया, जिसमें कंपनी ने कहा कि “किजिलेल्मा ने स्वदेशी रूप से विकसित गोकडोगन हवा से हवा में मार करने वाली बीवीआर मिसाइल को दागा, जिसने एक हाई स्पीड जेट वाले अपने निशाने को सफलतापूर्वक मार गिराया.”

यूएवी सफलतापूर्वक लक्ष्‍य को बनाया निशाना

इसी बीच एक रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्किए की कंपनी ने कहा कि “यूएवी ने ट्रायल के दौरान असेलसन के मुराद (Murad AESA) रडार का इस्तेमाल करते हुए अपने हवाई निशाने का पता लगाया और उसे ट्रैक करने के बाद अपने पंखों के नीचे इंस्टाल की गई बीवीआर मिसाइल दागकर निशाने को सफलतापूर्वक मार गिराया.

उन्‍होंने कहा कि तुर्किए के हवाई इतिहास में यह पहली बार था, जब देश के किसी विमान ने राष्ट्रीय रडार का इस्तेमाल करते हुए स्थानीय तौर पर विकसित एक हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल से एक हवाई निशाने को सफलतापूर्वक ढेर किया है.”

हवा में मार करने वाला दुनिया का इकलौता UAV बना किजिलेल्मा

इस‍के अलावा, तुर्किये ने ये भी कहा कि “इस सफल परीक्षण ने किजिलेल्मा को दुनियाभर में पहला और इकलौता मानवरहित हवाई विमान (UAV) के तौर पर स्थापित कर दिया है, जिसके पास हवा से हवा में युद्ध करने की क्षमता है. वहीं, इस परीक्षण के दौरान मेरजीफोन एयरबेस से पांच एफ-16 लड़ाकू विमानों ने किजिलेल्मा संग चालक के साथ और बिना चालक वाले इस संयुक्त ऑपरेशन के लिए उड़ान भरी थी.”

इसे भी पढें:-ऑपरेशन सागर बंधु: श्रीलंका में आपदा प्रभावित लोगों का भारतीय वायुसेना ने किया रेस्‍क्यू

Latest News

बाढ़ प्रभावित श्रीलंका की मदद के लिए नेपाल ने बढ़ाया हाथ, 2,00,000 डॉलर की सहायता देने की घोषणा   

Nepal-Sri Lanka: नेपाल सरकार ने रविवार को श्रीलंका में राहत और पुनर्वास प्रयासों के लिए 2,00,000 डॉलर के वित्तीय...

More Articles Like This