Bomb Scare: कुवैत से हैदराबाद आ रही फ्लाइट में बम की धमकी, विमान मुंबई डायवर्ट

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bomb Scare: मंगलवार को कुवैत से हैदराबाद आ रही इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट में बम की धमकी मिली. इस धमकी के बाद विमान को मुंबई डायवर्ट कर दिया गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह धमकी हैदराबाद एयरपोर्ट को एक ईमेल के जरिए दी गई. इसमें कहा गया कि विमान पर एक मानव बम सवार है.

बताया गया है कि विमान की बाद में मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई और यात्रियों को उतारकर विमान की गहन जांच की गई. फ्लाइट को हवाई अड्डे के आइसोलेशन एरिया में ले जाया गया. इसके साथ ही सुरक्षा टीमों को तैनात कर दिया गया. फिलहाल फ्लाइट में बम के बरामद होने की कोई सूचना नहीं है.

गौरतलब है कि दिल्ली में हुए धमाके के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी है. इसके बावजूद दो हफ्ते पहले लगातार एयरपोर्ट से लेकर विमानों तक को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. जहां पहले कनाडा के टोरंटो से दिल्ली आ रहे विमान में बम की अफवाह फैलाई गई तो वहीं इससे पहले मुंबई से वाराणसी जा रही फ्लाइट को बम की धमकी दी गई थी. इसके अलावा कुछ अराजक तत्व दिल्ली एयरपोर्ट, गोवा एयरपोर्ट और चेन्नई एयरपोर्ट को भी उड़ाने की धमकी दे चुके हैं.

Latest News

सरोजनीनगर की इलेक्ट्रिक बस फैक्ट्री योगी सरकार के विजन की ऐतिहासिक उपलब्धि- डॉ. राजेश्वर सिंह

UP News: शुक्रवार को लखनऊ के सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की पहली इलेक्ट्रिक बस निर्माण फैक्ट्री का भव्य...

More Articles Like This