लखनऊ: मंगलवार की सुबह राजधानी लखनऊ में सड़क दुर्घटना हो गई. तेज रफ्तार एक बेकाबू कार ने कई वाहनों में टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में जहां दो लोगों को मौत हो गई, वही कई लोग घायल है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आरआर लॉन के सामने हुई दुर्घटना
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह आईआईएम रोड पर तेज रफ्तार बेकाबू कार ने आरआर लॉन के सामने कई वाहनों को टक्कर मार दी. इस दौरान कार की जद में आए दो लोगों की मौत हो गई, वहीं सात से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
घटना के दौरान मार्ग पर आवागमन कर रहे लोगों में शोर-शराबा के बीच अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायलों का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है.

