इमरान खान के समर्थकों से शहबाज सरकार खौफजदा, रावलपिंडी में कर्फ्यू, सड़कों पर उतरी सेना

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान की हत्या की अटकलें लगातार तूल पकड़ती जा रही है. बड़ी संख्या में उनकी पार्टी के समर्थक आदियाला जेल के बाहर उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. इमरान खान के परिजनों को उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है, जिससे प्रदर्शनकारियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. ऐसे में पाक सरकार ने रावलपिंडी में धारा 144 लगा दिया है.

पाकिस्तान को सता रहा है डर

पाकिस्तान को डर सता रहा है कि इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के समर्थक रावलपिंडी में भारी हंगामा खड़ा कर सकते हैं. रावलपिंडी को पाक सेना का गढ़ कहा जाता है. ऐसे में हिंसा भड़कने के भय से पाक सरकार ने पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया है.

रावलपिंडी के डिप्टी कमीश्नर डॉक्टर हसन वकार चीमा ने कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसीजर (पंजाब संशोधन) अधिनियम 2024 के तहत धारा 144 लागू करने का आदेश दिया है. तीन दिनों के लिए लगाया गया यह कर्फ्यू 1-3 दिसंबर तक लागू रहेगा.

कई चीजों पर लगा प्रतिबंध

भारी संख्या में लोगों के एकजुट होने, पार्टी, धरना, जुलूस या विरोध-प्रदर्शन करने पर रोक लगा दी गई है.

रावलपिंडी में हथियार, कीलें, डंडे, पेट्रोल बम सहित अन्य विस्फोटक चीजें लेकर घूमने पर भी पाबंदी लगा दी गई है. इससे हिंसा भड़कने का खतरा है.

हथियार लहराने या भड़काऊ भाषण देने पर भी रोक लगा दी गई है.

अगर पुलिस ट्रैफिक की आवाजाही के लिए कोई भी प्रतिबंध लगाती है, तो उसका पालन करना होगा.

धारा 144 लागू होने पर शहर में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल भी नहीं किया जा सकता है.

Pakistan protest (1)

रावलपिंडी प्रशासन ने 1 दिसंबर को कर्फ्यू का आदेश जारी करते हुए कहा कि यह फैसला सार्वजनिक सुरक्षा और शांति के मद्देनजर लिया जा रहा है. कर्फ्यू की कड़ी निगरानी रखने के लिए पुलिस सहित पाकिस्तानी सेना भी सड़कों पर उतरी है. कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

इमरान खान को लेकर खराब होते जा रहे हैं पाकिस्तान के हालात

मालूम हो कि इमरान खान को लेकर पाकिस्तान के हालात दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं. इमरान के बेटे ने पिता के जिंदा होने के सबूत मांगे हैं. पाकिस्तान सरकार ने इमरान को अगस्त 2023 में सलाखों के पीछे भेजा था.

पिछले एक महीने से किसी को इमरान खान से मिलने नहीं दिया गया है. ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि पाक सेना ने जेल में ही इमरान की हत्या कर दी है, लेकिन पाकिस्तान ने इसे अफवाह बताते हुए सभी दावों को खारिज कर दिया है.

Latest News

अफ्रीका में होगी रूस की एंट्री, सूडान ने पुतिन को बड़ी खुशखबरी, सऊदी के सामने होगा सैन्‍य अड्डा

Russia-Sudan relations: रूस के राष्ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन जल्‍द ही भारत दौरे पर आने वाले है, लेकिन इससे पहले ही...

More Articles Like This