नवंबर में 19% बढ़कर 92,670 यूनिट्स रही Mahindra की कुल बिक्री

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एमएंडएमएल) ने सोमवार को नवंबर की बिक्री रिपोर्ट साझा की. रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की कुल बिक्री (निर्यात सहित) पिछले वर्ष की तुलना में 19% बढ़कर 92,670 यूनिट्स हो गई. इस दौरान कंपनी के SUV सेगमेंट ने सबसे शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें घरेलू SUV बिक्री 22% बढ़कर 56,336 यूनिट्स तक पहुंच गई. वहीं, निर्यात सहित एसयूवी बिक्री नवंबर में 57,598 यूनिट्स रही है.

महिंद्रा ने नवंबर तक बेचे 4,25,530 एसयूवी वाहन

घरेलू स्तर पर कमर्शियल वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 17% बढ़कर 24,843 यूनिट्स हो गई है. कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, महिंद्रा ने इस वित्त वर्ष की शुरुआत से नवंबर तक 4,25,530 एसयूवी वाहन बेचे हैं, जो कि FY25 के समान अवधि के आंकड़े 3,60,936 यूनिट्स से अधिक है. कंपनी की नवंबर में बिक्री 56,336 यूनिट्स रही है, जो कि पिछले साल समान अवधि के आंकड़े 46,222 यूनिट्स से काफी अधिक है. नवंबर में 2 टन से कम वजन वाले हल्के वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बिक्री 3,255 यूनिट्स रही, जो पिछले साल की तुलना में 5% अधिक है.

बीते महीने तिपहिया वाहन सेगमेंट का भी मजबूत रहा प्रदर्शन

वहीं, 2 टन से 3.5 टन बैंड वाले एलसीवी की बिक्री 20% बढ़कर 21,588 यूनिट्स हो गई. पूरे FY26 में इस बैंड के एलसीवी की बिक्री पिछले साल की तुलना में 13% बढ़कर 1,62,946 यूनिट्स तक पहुंच गई है. बीते महीने कंपनी के तिपहिया वाहन सेगमेंट का प्रदर्शन भी मजबूत रहा, जिसमें बिक्री सालाना आधार पर 7% बढ़कर 8,568 यूनिट्स रही. नवंबर में महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड का निर्यात भी 5% बढ़कर 2,923 यूनिट्स पर पहुंच गया. इसके अलावा, कंपनी की सहायक फर्म महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी लिमिटेड ने घोषणा की कि उसने 3 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहन बेचे हैं और यह उपलब्धि हासिल करने वाली भारत की पहली ऑटो कंपनी बनने का दावा किया.

Latest News

पाकिस्तान में असिस्टेंट कमिश्नर की गाड़ी पर आतंकी हमला, दो पुलिसकर्मियों समेत तीन लोगों की मौत

Islamabad: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा स्थित बन्नू में मंगलवार को मीरानशाह के असिस्टेंट कमिश्नर शाह वली की गाड़ी पर...

More Articles Like This