London: बॉलीवुड की क्लासिक कल्ट मूवी दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ) के 30 साल पूरे होने पर पर शाहरुख खान और काजोल ने लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर में राज-सिमरन की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया. यह अनावरण यश राज फिल्म्स के CEO अक्षय विधानी और हार्ट ऑफ लंदन बिजनेस अलायंस की मुख्य कार्यकारी रोज मॉर्गन की उपस्थिति में किया गया.
भारत और ब्रिटेन के बीच गहरे सांस्कृतिक संबंधों का भी उत्सव
यह पहली बार है जब किसी भारतीय फिल्म को लीसेस्टर स्क्वायर में स्टेच्यू के जरिए सम्मानित किया गया है. यह आयोजन भारत और ब्रिटेन के बीच गहरे सांस्कृतिक संबंधों का भी उत्सव था. ब्रॉन्ज स्टेच्यू में राज और सिमरन आइकॉनिक लुक में दिखाई दे रहे हैं. स्टूच्यू के लॉन्च इवेंट में शाह रुख खान ने इतना सम्मान मिलने पर खुशी जताई बताया कि यह फिल्म उनके दिल के बहुत करीब है. यह सच्चे दिल से बनाई गई फिल्म थी जिसका मकसद प्यार को फैलाना था.
DDLJ के लोगों और हार्ट ऑफ लंदन बिजनेस अलायंस का धन्यवाद
उन्होंने कहा कि इस फिल्म से उन्हें पहचान मिली. उन्होंने DDLJ के लोगों और हार्ट ऑफ लंदन बिजनेस अलायंस का धन्यवाद किया. शाहरुख ने कहा कि यह भावुक कर देने वाला पल है, जिसने कई यादें ताजा कर दीं. दुनिया भर में फिल्म को मिले प्यार से मुझे बहुत गर्व महसूस होता है और मैं यह पल पूरी डीडीएलजे टीम, निर्देशक आदित्य चोपड़ा और यश राज फिल्म्स परिवार के साथ शेयर करना चाहता हूं. यह पल मैं कभी नहीं भूलूंगा.
ऐसी कहानी जिसने पीढ़ियों का सफर तय किया
वहीं DDLJ की सिमरन यानी काजोल ने कहा कि वह भी 30 साल बाद भी लोगों से इतना प्यार पाकर बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि लंदन में स्टेच्यू का अनावरण होते देखना ऐसा था जैसे हम अपने इतिहास का एक हिस्सा फिर से जी रहे हों. एक ऐसी कहानी जिसने पीढ़ियों का सफर तय किया है.
इसे भी पढ़ें. दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी, Indigo CEO बोले-समय पर उड़ानें शुरू करना मुश्किल

