NCR में जहर बनी हवा, दिल्ली–नोएडा–गाजियाबाद में AQI 400 के पार, अस्पतालों में बढ़े मरीज

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ने एक बार फिर खतरनाक स्तर पार कर लिया है. दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के लगभग हर मॉनिटरिंग स्टेशन पर एयर क्वालिटी ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की जा रही है.

400 के पार पहुंचा AQI Delhi Weather

कई स्थानों पर एक्यूआई 350 से 400 के बीच पहुंच गया है, जबकि कुछ जगहें 400 के भी पार निकल चुकी हैं. प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों द्वारा जारी आंकड़े बता रहे हैं कि 1 दिसंबर से 5 दिसंबर तक लगभग हर दिन हवा की गुणवत्ता बेहद खराब से गंभीर श्रेणी में बनी हुई है. नोएडा के सेक्टर 125, 62 और 116 स्थित स्टेशनों पर एक्यूआई क्रमशः 381, 308 और 369 दर्ज किया गया है. ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क–III और नॉलेज पार्क–V में स्थिति और भी चिंताजनक है, जहां सूचकांक 304 और 358 के आसपास रहा.

गाज़ियाबाद का हाल बदतर रहा

गाज़ियाबाद का हाल तो और भी बदतर रहा—लोनी में एक्यूआई 403 तक पहुंच गया, जबकि इंदिरापुरम और संजय नगर में भी सूचकांक 300 के ऊपर दर्ज किया गया. दिल्ली के कई इलाकों—मुनडका, नजफगढ़, नेहरू नगर, ओखला, पंजाबी बाग और पटपड़गंज—में एक्यूआई 340 से 380 तक रिकॉर्ड किया गया है. यह स्तर सीधे तौर पर ‘स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा’ माना जाता है. उधर, मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में प्रदूषण से राहत की कोई उम्मीद नहीं है. तापमान में भी खास बदलाव नहीं होगा और सुबह का कोहरा बना रहेगा. 6 दिसंबर से 11 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान 10–12 डिग्री के बीच और अधिकतम तापमान 23–24 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है.

स्मॉग की स्थिति और बिगड़ सकती है

हवा की रफ्तार कम होने और प्रदूषक कणों के ऊपर उठने की क्षमता घटने के कारण स्मॉग की स्थिति और बिगड़ सकती है. प्रदूषण का सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर दिखने लगा है. अस्पतालों में आंखों में जलन, गले में खराश, सांस लेने में तकलीफ और अस्थमा के बढ़े मामलों की रिपोर्ट की जा रही है. डॉक्टरों का कहना है कि बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और सांस से जुड़ी बीमारियों वाले लोगों के लिए यह समय बेहद जोखिमभरा है. विशेषज्ञ सलाह दे रहे हैं कि लोग सुबह–शाम बाहर निकलने से बचें. प्रदूषण नियंत्रण एजेंसियों ने निर्माण कार्यों, कचरा जलाने और धूल फैलाने वाली गतिविधियों पर सख्त निगरानी बढ़ा दी है, लेकिन वायु गुणवत्ता में सुधार तभी संभव होगा जब हवा की रफ्तार बढ़े या बारिश जैसी कोई मौसमीय घटना हो. तब तक एनसीआर की हवा ‘जहरीली’ बनी रहने की पूरी संभावना है.

ये भी पढ़ें- UP: पश्चिमी विक्षोभ से प्रदेश में शीतलहर का अलर्ट, गिरेगा तापमान, बढ़ेगा कोहरे का असर

Latest News

Trump को फीफा ने दिया शांति पुरस्कार, सम्मान समारोह में दिखाई गई PM Modi की क्लिप

FIFA Peace Prize: नोबेल शांति पुरस्कार पाने की चाह रखने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आखिरकार शांति...

More Articles Like This