Jashpur Accident: छत्तीसगढ़ से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यह हादसा शनिवार की देर रात जशपुर जिले में कटनी-गुमला नेशनल हाईवे नंबर-43 पर हुआ. हाई स्पीड कार ट्रेलर से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पांच युवकों की सांसे थम गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.
खड़े ट्रेलर से टकराई हाई स्पीड कार
जानकारी के अनुसार, दुलदुला थाना क्षेत्र के पतराटोली में शनिवार की देर एक तेज रफ्तार कार खड़े ट्रेलर से टकरा गई. टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच. कार की दशा देख लोग सोच में पड़ गए. लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई.
मृतकों में ये लोग हैं शामिल
हादसे की पुष्टि करते हुए दुलदुला थाना प्रभारी केके साहू ने बताया कि हादसे में मरने वाले सभी खटंगा गांव (दुलदुला क्षेत्र) के निवासी थे. मृतकों की पहचान राधेश्याम यादव (26 वर्ष) पिता रामप्रसाद यादव, उदय कुमार चौहान (18) पिता कृष्ण चौहान, सागर तिर्की (22) पिता रफेल तिर्की, अंकित तिग्गा (17) पिता दिलीप तिग्गा और दीपक प्रधान (19 वर्ष) पिता अमर प्रधान के रूप में हुई है.
परिवार वालों के मुताबिक
परिवार वालों के मुताबिक, सभी युवक आस्ता थाना क्षेत्र के एक मेले से देर रात वापस लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया. मृतक राधेश्याम यादव के बड़े भाई महेश्वर यादव ने बताया कि सभी दोस्त देर रात तक साथ थे और घर की ओर लौटते समय यह दुर्घटना हुई.
थाना प्रभारी केके साहू ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हादसे की वजह कार चालक की तेज रफ्तार मानी जा रही है, हालांकि, मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

