नेतन्याहू बोले-आज इजराइल पहले से कहीं अधिक मजबूत, भारत के PM मोदी का मिल रहा है समर्थन

Must Read

New Delhi: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि आज हमारा देश पहले से कहीं अधिक मजबूत है. नेतन्याहू ने सोमवार को संसद में दिए एक तेज तर्रार भाषण में देश के प्रबंधन को लेकर अपनी नीति का बचाव करते किया. कहा कि इस यहूदी राष्ट्र के खिलाफ बढ़ती यहूदी-विरोधी भावनाओं के बावजूद इजराइल को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत दुनिया के कई देशों एवं नेताओं का अभूतपूर्व समर्थन प्राप्त है.

इजराइल के विदेश संबंधों का जोरदार तरीके से बचाव

नेतन्याहू ने संसद में तथाकथित 40 हस्ताक्षर बहस के दौरान यह बात कही. यह बहस ऐसा संसदीय तंत्र है जिसके तहत विपक्ष प्रधानमंत्री को महीने में एक बार इजराइली संसद क्नेसेट के समक्ष उपस्थित होने के लिए बाध्य कर सकता है. इस दौरान नेतन्याहू ने अपनी सरकार की नीतियों खासकर इजराइल के विदेश संबंधों का जोरदार तरीके से बचाव किया. नेतन्याहू ने विपक्ष द्वारा लगाए गए इस आरोप का जवाब देते हुए कि इजराइल की अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा धूमिल हो चुकी है.

इजराइल कूटनीतिक, सैन्य और आर्थिक स्तर पर अब भी मजबूत

नेतन्याहू ने तर्क दिया कि हमास के साथ दो वर्षों से युद्ध जारी होने के बावजूद इजराइल कूटनीतिक, सैन्य और आर्थिक स्तर पर अब भी मजबूत है. उन्होंने वैश्विक नेताओं के साथ अपने संबंधों को रेखांकित किया. नेतन्याहू ने कहा  कि दुनिया भर के अनेक देश और बहुत से विश्व नेता हमसे जुड़ना चाहते हैं. हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि चुनौतियां भी हैं. उन्होंने पश्चिमी देशों में बढ़ती यहूदी-विरोधी भावनाओं के लिए कारण भी बताए.

मैं अपने पुराने मित्र नरेन्द्र मोदी से अक्सर बात करता हूं

इजराइली प्रधानमंत्री ने कहा कि हम दुनिया भर में इस यहूदी-विरोध का मुकाबला कर रहे हैं. इसके बावजूद इजराइल की कूटनीतिक स्थिति अब भी मजबूत है. उन्होंने इस सप्ताह जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज की यात्रा को इसका उदाहरण बताया. कहा कि यह यात्रा मर्ज की स्वयं की पहल पर हो रही है. उन्होंने कहा कि और भी कई महाशक्तियां हमारे साथ आ रही हैं. मैं अपने पुराने मित्र भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अक्सर बात करता हूं. हमने जल्द ही मिलने की योजना बनाई है और मुझे आपको बताना चाहिए कि डेढ़ अरब की आबादी वाला विशाल देश भारत हमारे साथ संबंध और मजबूत करना चाहता है.

इसे भी पढ़ें. Sonia Gandhi: राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोनिया गांधी को जारी किया नोटिस, जाने क्या है मामला

Latest News

इंडोनेशिया: जकार्ता में आग का गोला बना सात मंजिला ऑफिस बिल्डिंग, 17 लोगों की मौत

Indonesia Fire: इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक सात मंजिला...

More Articles Like This