ओडिशा में लापता महिला का सिर कटा शव मिलने के बाद हिंसा, भीड़ ने बांग्लादेशियों के 150 घरों में लगाई आग

Must Read

Malkangiri: ओडिशा के मलकानगिरी जिले में लापता आदिवासी महिला लेक पदियामी (51) का सिर कटा शव मिलने के बाद बड़ी हिंसा भड़क गई. हथियारबंद आदिवासी भीड़ ने बांग्लादेशी मूल के लोगों के एमवी-26 गांव पर हमला कर उनके करीब 150 घरों को आग के हवाले कर दिया. महिला का शव पास के राखलगुडा गांव में नदी किनारे मिला था. जिसके बाद स्थानीय आदिवासी समुदाय में भारी आक्रोश फैल गया.

इलाके में धारा 144 लागू

घटना के बाद जिला प्रशासन ने इलाके में धारा 144 लागू कर दी और शाम 6 बजे से पूरे जिले में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएँ निलंबित कर दी हैं. प्रशासन ने संभावित प्रतिक्रियाओं को रोकने के लिए पुलिस की 8 प्लाटून और BSF की दो प्लाटून तैनात की हैं. मलकानगिरी पुलिस ने इलाके में फ्लैग मार्च भी किया. DIG दक्षिण पश्चिमी कंवर विशाल सिंह, डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर सोमेश कुमार उपाध्याय और SP विनोद पाटिल ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर दोनों समूहों के साथ बैठक की.

महिला के कटे सिर की तलाश करने की मांग

पुलिस ने एमवी-26 गांव में हमले के मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि कई लोग फरार बताए जा रहे हैं. आदिवासी संगठनों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और महिला के कटे सिर की तलाश करने की मांग की है. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि एमवी-26 गांव के सुका रंजन मंडल ने संपत्ति विवाद के चलते महिला की हत्या की. इसके बाद हजारों की भीड़ हथियारों के साथ एमवी-25 इलाके में जमा हो गई, जिससे हालात और बिगड़ गए.

दोनों समुदायों के बीच तनाव

हिंसक भीड़ ने एमवी-26 और राखलगुडा गांव में तोड़फोड़ की और घरों व घास के ढेर में आग लगा दी. इससे दोनों समुदायों के बीच तनाव और बढ़ गया. जिले में हालात अभी भी तनावपूर्ण हैं, लेकिन पुलिस का दावा है कि व्यवस्था नियंत्रण में है. SP विनोद पाटिल ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है.

इसे भी पढ़ें. Sonia Gandhi: राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोनिया गांधी को जारी किया नोटिस, जाने क्या है मामला

Latest News

इंडोनेशिया: जकार्ता में आग का गोला बना सात मंजिला ऑफिस बिल्डिंग, 17 लोगों की मौत

Indonesia Fire: इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक सात मंजिला...

More Articles Like This