Sagar Accident: बुधवार की भोर में मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा हो गया. यह हादसा सागर में हुआ. बीडीएस (बम निरोधक दस्ता) के जवानों का वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया. इस दुर्घटना में जहां चार जवानों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
ड्यूटी से लौट रहे थे जवान
जानकारी के अनुसार, बीडीएस के पांच जवान मुरैना से ड्यूटी कर लौट रहे थे. इसी दौरान आज भोर में करीब चार बजे सागर के नेशनल हाइवे 44 पर बांदरी मालथौन में जवानों का वाहन तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गया.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
इस हादसे में चार जवानों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल घायल जवान को अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
मृतकों और घायलों में ये लोग हैं शामिल
मृतकों की पहचान मुरैना निवासी प्रधुमन दीक्षित, अमन कौरव और चालक परमलाल तोमर और भिंड के डांग मास्टर विनोद शर्मा के रूप में हुई है. इसके अलावा मुरैना के आरक्षक राजवीन चौहान दुर्घटना में घायल हो गए हैं, जिनका बंसल अस्पताल में गंभीर अवस्था में उपचार चल रहा है.
सही-सलामत है वाहन में मौजूद डॉग
पुलिस ने बताया कि वाहन में एक डॉग भी था, जो बिल्कुल सही सलामत है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.

