देश में आज भी लाखों लोगों की मेहनत की कमाई बैंक खातों, बीमा पॉलिसियों, म्यूचुअल फंड निवेशों और पीएफ में अटकी पड़ी रहती है. कई परिवारों को यह जानकारी तक नहीं होती कि उनके या उनके परिजनों के नाम पर जमा ये धनराशि वर्षों से बिना इस्तेमाल पड़े-पड़े निष्क्रिय हो चुकी है. ऐसी उपेक्षित पूंजी न केवल व्यक्तिगत आर्थिक क्षति का कारण बनती है, बल्कि परिवार की वित्तीय योजना को भी प्रभावित करती है.
इसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘आपका पैसा, आपका अधिकार’ पहल की अहमियत पर बल दिया है और नागरिकों से आगे बढ़कर अपने अधिकारित धन को सक्रिय रूप से प्राप्त करने की अपील की है.
यह अभियान उन सभी लोगों के लिए एक बड़ा अवसर
पीएम मोदी ने लिंक्डइन पर अपने पोस्ट में कहा कि यह अभियान उन सभी लोगों के लिए एक बड़ा अवसर है जिनकी जमा रकमें किसी वजह से क्लेम नहीं हो सकी हैं. उन्होंने बताया कि भारतीय बैंकों, बीमा कंपनियों, म्यूचुअल फंड और डिविडेंड खातों में हजारों करोड़ रुपये वर्षों से बिना दावे के पड़े हैं.
पहल की शुरुआत का कारण
हाल ही में हुए एक मीडिया समिट में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कुछ चौंकाने वाले आंकड़ों की भी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि बैंकों में ही लगभग 78,000 करोड़ रुपये, बीमा सेक्टर में करीब 14,000 करोड़ रुपये, म्यूचुअल फंड में लगभग 3,000 करोड़ रुपये और डिविडेंड में करीब 9,000 करोड़ रुपये. बिना क्लेम किए पड़े हैं. उन्होंने बताया कि अक्टूबर 2025 में शुरू की गई यह पहल इसीलिए लाई गई है, ताकि हर नागरिक आसानी से अपनी भूली हुई वित्तीय संपत्तियों को वापस प्राप्त कर सके.
इसी उद्देश्य से अलग-अलग क्षेत्रों और विभागो के लिए ऑनलाइन पोर्टल तैयार किए गए हैं. बैंक डिपॉजिट और बैलेंस के लिए आरबीआई का UDGAM पोर्टल, बीमा क्लेम के लिए IRDAI का बीमा भरोसा पोर्टल, म्यूचुअल फंड के लिए SEBI का MITRA पोर्टल और डिविडेंड व शेयरों के लिए IEPFA पोर्टल बनाया है.
पीएम मोदी ने नागरिकों से की अपील
पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में बताया कि अब तक देश के 477 जिलों में सुविधा कैंप लगाए जा चुके हैं. इनमें ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों को ज्यादा प्राथमिकता दी गई है. उनके अनुसार, सरकारी एजेंसियों, बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों के संयुक्त प्रयास से लगभग 2,000 करोड़ रुपये पहले ही सही मालिकों को वापस सौंपे जा चुके हैं. अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने और अपने परिवार के पुराने खातों की जांच जरूर करें, संबंधित पोर्टल पर जाकर बकाया राशि खोजें और नजदीकी सुविधा कैंप का उपयोग करें. पीएम मोदी कहा, यह सिर्फ पैसों की वापसी नहीं, बल्कि देश को अधिक पारदर्शी और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
यह भी पढ़े: UP: पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर को STF ने किया अरेस्ट, जाने क्या है मामला

