Weather Report: मौसम विभाग ने उत्तर-पूर्वी उत्तर प्रदेश में बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. इस दौरान यूपी बिहार समेत देश के कई राज्यों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी का कहना है कि सुबह के समय कोहरे का प्रभाव सबसे ज्यादा रहता है. इस दौरान घर के अंदर ही रहें. यदि यात्रा करना जरूरी हो तो धीरे गाड़ी चलाएं और फॉह लाइट का उपयोग करें.
इन राज्यों में मौसम विभाग का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक, “11 दिसंबर की रात और सुबह के समय, उत्तर-पूर्वी उत्तर प्रदेश में बहुत घना कोहरा और असम और मेघालय, हिमाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, ओडिशा और उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा रहने की बहुत ज्यादा संभावना है.
ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों और यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे सावधानी बरतें, पीक फॉग आवर्स में बेवजह यात्रा करने से बचें, और गाड़ी चलाते समय फॉग लाइट या लो बीम का इस्तेमाल करें.”
इन राज्यों में शीत लहर की चेतावनी
बता दें कि पश्चिमी मध्यप्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और उत्तरी ओडिशा में पिछले पांच दिनों से लगातार शीत लहर का प्रकोप दिख रहा है, जो अभी भी जारी है. हालांकि, दो-तीन दिन बाद इन जगहों पर ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है. इसके अलावा, उत्तरी भारत में भी तापमान सामान्य रहने के आसार हैं. वहीं, 12 और 13 दिसंबर की सुबह पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश के साथ साथ पूर्वी उतर पदेश,पूर्वोत्तर के राज्यों में घना कोहरा देखने को मिल सकता है.
पंजाब-हरियाणा में कड़ाके की ठंड
इसके अलावा, पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में मंगलवार को दोनों पड़ोसी राज्यों में रूपनगर सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब में अमृतसर का न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि लुधियाना में 9.2 और पटियाला में 10.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. चंडीगढ़ में भी शीतलहर का असर दिखा और यहां तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरियाणा के अंबाला में न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि हिसार में यह 6.7 डिग्री सेल्सियस रहा.
इसे भी पढें:-श्रीलंका में दित्वा से मची तबाही के बाद पुनर्निर्माण का प्रयास तेज, IMF से मांगी 20 करोड़ डॉलर की मदद

