Fatehpur Crime: यूपी के फतेहपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां आज सुबह एक किसान नेता ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेसिंक टीम ने मौके पर जांच-पड़ताल की. शव को कब्जे में लेकर पुलिस घटना की जांच में जुट गई.
किसान नेता ने तमंचे से गले में मारी गोली
जानकारी के अनुसार, फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के सिंधाव गांव में निवासी भारतीय किसान यूनियन के पूर्व किसान नेता सरनाम सिंह (70 वर्ष) पुत्र स्व. राम सिंह ने शुक्रवार की सुबह घर में ही तमंचे से गले में गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

गोली की आवाज सुनते ही परिजनों में मचा हड़कंप
गोली की आवाज सुनके ही परिवार के लोगों में हड़कंप मच गया. जानकारी होते ही पास-पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गए. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस और फोरेसिंक की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने परिवार के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की और तमंचे को कब्जे में ले लिया. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए.
थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया
थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि सरनाम सिंह पिछले कुछ समय से बीमारी से परेशान चल रहे थे, जिसके कारण वे मानसिक तनाव में थे. हालांकि, परिजन आत्महत्या की वजह साफ नहीं बता सके. शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की गहराई से जांच की जा रही है. उधर, किसान नेता द्वारा आत्महत्या किए जाने से गांववासियों में शोक व्याप्त है.

