अमेरिका में भारतीय नागरिक बदेशा बने जज, बढ़ते नस्लीय, धार्मिक भेदभाव के बीच सकारात्मक बदलाव के संकेत

Must Read

Washington: अमेरिका में भारतीय नागरिक एस. राज सिंह बदेशा जज बने हैं. इसी के साथ कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो काउंटी में उन्होने पहले पगड़ीधारी सिख जज बनकर इतिहास रच दिया. अमेरिका में बढ़ते नस्लीय और धार्मिक भेदभाव के बीच राज सिंह बदेशा की भूमिका एक सकारात्मक बदलाव का संकेत मानी जा रही है. अपने पहले वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने निष्पक्ष फैसले, पेशेवर आचरण और संवेदनशील दृष्टिकोण से जनता का विश्वास जीता.

ऐतिहासिक नियुक्ति और युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा

सिख समुदाय के नेताओं और मानवाधिकार संगठनों ने उनकी नियुक्ति को ऐतिहासिक बताया और कहा कि इससे युवाओं को पब्लिक सर्विस और न्यायपालिका में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है. उनकी नियुक्ति ने अमेरिकी न्याय प्रणाली में धार्मिक और सांस्कृतिक विविधता को नई पहचान दी और अल्पसंख्यक समुदायों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी.

धार्मिक पहचान न्याय और कानून के पालन में कभी बाधा नहीं बनती

राज सिंह बदेशा का न्यायिक पद तक पहुंचना सिर्फ व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं था, बल्कि यह संदेश देता है कि धार्मिक पहचान न्याय और कानून के पालन में कभी बाधा नहीं बनती. राज सिंह ने अपनी Juris Doctor (JD) की डिग्री यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफोर्निया कॉलेज ऑफ़ लॉए सैन फ्रांसिस्को से हासिल की. अपने करियर की शुरुआत उन्होंने बेक्कर मैनॉक- जेनसेन लॉ फर्म से की और बाद में फ्रेस्नो सिटी अटॉर्नी ऑफिस में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे.

कैलिफोर्निया में पहला सिख जज

2012 से ऑफिस में सक्रिय रहने के बाद वे 2022 से चीफ असिस्टेंट सिटी अटॉर्नी के रूप में सेवा दे रहे थे. उन्हें इस पद पर 3 मई 2024 को गवर्नर गैविन न्यूसम ने नियुक्त किया. यह नियुक्ति जज जॉन एन. कैपेटन के सेवानिवृत्त होने के बाद खाली हुई सीट को भरने के लिए थी. राज सिंह बदेशा को फ्रेस्नो काउंटी सुपीरियर कोर्ट में नियुक्त किया गया और यह कैलिफोर्निया में पहला सिख जज है जो धार्मिक कारण से पगड़ी पहनते हैं.

इसे भी पढ़ें. संसद आतंकी हमले की 24वीं बरसी, गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

Latest News

विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में 60 जोड़ी पहलवानों ने किया रोमांचक मुकाबला

बेलीपार क्षेत्र के सेवई बाजार चौराहा पर एक विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में देश...

More Articles Like This