ENBA Awards 2024: राजधानी दिल्ली में 13 दिसंबर 2025 को आयोजित ईएनबीए अवॉर्ड्स 2024 समारोह में मीडिया जगत की हस्तियां एकत्र हुईं. इस मौके पर भारत एक्सप्रेस न्यूज चैनल को विशेष सम्मान मिला. चैनल की इन-डेप्थ सीरीज ‘ऑपरेशन काला-पानी’ को बेस्ट इन-डेप्थ सीरीज कैटेगरी में गोल्ड अवॉर्ड से नवाजा गया. यह अवॉर्ड 2024 के उत्कृष्ट न्यूज ब्रॉडकास्टिंग कार्यों के लिए दिया गया.
भारत एक्सप्रेस के CMD उपेन्द्र राय ने अवॉर्ड प्राप्त करते हुए कहा कि यह टीम की मेहनत का फल है. सोशल मीडिया पर इस समारोह की तस्वीरें सामने आई हैं. समारोह में श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम भी पहुंचे. उनकी मौजूदगी ने कार्यक्रम को और खास बना दिया.
ईएनबीए अवॉर्ड्स मीडिया में उत्कृष्टता का प्रतीक हैं. भारत एक्सप्रेस को मिले अवार्ड्स ये दर्शाते हैं कि सच्ची पत्रकारिता हमेशा सम्मान पाती है.

ENBA अवॉर्ड्स में Bharat Express की धूम! स्टिंग शो ‘ऑपरेशन ग्रहण’ के लिए बेस्ट कवरेज अवॉर्ड, सम्मानित किए गए CMD उपेंद्र राय
पुरस्कार समारोह की झलकियां

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मीडिया की भूमिका पर अपने विचार साझा किए. CMD उपेन्द्र राय के साथ उनकी मुलाकात की तस्वीरें यहां देखी जा सकती हैं.
‘ऑपरेशन काला-पानी’ रिपोर्टिंग सीरीज
भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क की ओर से चलाई गई ‘ऑपरेशन काला-पानी’ एक गहन-जांच सीरीज है. इसमें सामाजिक मुद्दों पर गहराई से रिपोर्टिंग की गई है. यह सीरीज दर्शकों को प्रभावित करने वाली सच्चाई सामने लाती है. अवॉर्ड जूरी ने इसे सराहा, क्योंकि यह न केवल जानकारी देती है बल्कि समाज को सोचने पर मजबूर करती है. CMD उपेंद्र राय के नेतृत्व में टीम ने स्टिंग ऑपरेशन और ग्राउंड रिपोर्टिंग का बेहतरीन मिश्रण पेश किया.












पिछले साल भी जीते थे चार अवॉर्ड्स
पिछले साल भी भारत एक्सप्रेस ने ईएनबीए अवॉर्ड्स में धूम मचाई थी. 2023 के लिए चैनल को चार अवॉर्ड्स मिले थे. इनमें ‘ऑपरेशन ग्रहण’ को बेस्ट कवरेज ऑफ सोशल इश्यूज के लिए सम्मान शामिल था. इसके अलावा बेस्ट अपकमिंग न्यूज चैनल (हिंदी), बेस्ट कंटीन्यूइंग कवरेज बाय ए रिपोर्टर (हिंदी) और एंकर अदिति त्यागी को बेस्ट ईयरली प्राइम शो (हिंदी) के लिए अवॉर्ड मिला. 2024 में भी ‘ऑपरेशन ग्रहण’ के लिए उपेंद्र राय को सम्मानित किया गया. यह 30 मार्च 2024 को दिल्ली के इंपीरियल होटल में ‘न्यूज नेक्स्ट 2024’ कार्यक्रम में हुआ. इन सफलताओं से चैनल की विश्वसनीयता और बढ़ी.