चीन और फिलीपींस के बीच मचा घमासान, आखिर क्यों बढ़ रहा दोनों देशों के बीच विवाद? जानें वजह

Must Read

China and Philippines : चीन और फिलीपींस के बीच दक्षिण चीन सागर के द्वीपों और समुद्री क्षेत्रों को लेकर विवाद चल रहा है. एक आर फिर दोनों देशों के बीच घमासान देखने को मिला है. बता दें कि फिलीपींस के अधिकारियों ने दावा करते हुए कहा है कि दक्षिण चीन सागर के एक विवादित इलाके में चीन कोस्ट गार्ड के जहाजों ने फिलीपींस की मछली पकड़ने वाली नावों पर कार्रवाई की और इसी के बाद समुद्र में दोनों पक्षों के बीच टकराव हुआ, जिसमें फिलीपींस के तीन मछुआरे घायल हो गए.

इस मामले को लेकर फिलीपींस के अधिकारियों का कहना है कि यह घटना सबीना शोल के पास हुई, जो पलावन द्वीप से करीब 150 किलोमीटर (93 मील) दूर मछलियों से भरा इलाका है. इसके साथ ही बीजिंग ने कहा कि उसने इलाके में करीब 20 फिलीपींस की मछली पकड़ने वाली नावों को लेकर जरूरी कंट्रोल उपाय किए हैं.

विवादित जलमार्ग पर चीन का दावा

बता दें कि इस विवादित जलमार्ग पर चीन पूरी तरह से अपना दावा करता है. दूसरी ओर फिलीपींस अंतरराष्ट्रीय कानून और अपने विशेष आर्थिक क्षेत्र (EEZ) के तहत इस क्षेत्र पर दावा करता है. इस दौरान कुछ ही समय पहले सैन्य सहयोग की वजह से दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया.

चीन और फिलीपींस की नौसेनाओं के बीच टकराव

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार चीन का यह इतिहास रहा है कि वह चौतरफा इस तरह के दावे करता रहता है. बता दें कि दोनों देशों के बीच जिस क्षेत्र को लेकर यह विवाद हो रहा है, वह इलाका प्राकृतिक गैस और तेल से भरपूर है. इसके साथ ही स्कारबोरो शोल में चीन और फिलीपींस की नौसेनाओं के बीच अक्सर टकराव देखने को मिलता है.

दक्षिण चीन सागर को लेकर चीन का आक्रामक रुख

एक तरफ दक्षिण चीन सागर को लेकर चीन आक्रामक रुख अपना रहा है और दूसरी तरफ फिलीपींस भी उसका मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. बता दें कि इस मामले में अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया जैसे देश चीन का समर्थन कर रहे हैं. वहीं, अंतरराष्ट्रीय फैसलों में भी कहा गया है कि चीन के दावे का कोई कानूनी आधार नहीं है.

जानकारी के मुताबिक, फिलीपींस ने आरोप लगाया था कि चीनी जहाज ने स्प्रैटली आइलैंड्स में जानबूझकर उसके सरकारी जहाज को टक्कर मारी थी. फिलहाल चीन ने उसके इस आरोप को पूरी तरह से खारिज कर दिया है और इस घटना के लिए मनीला को दोषी ठहराया.

 इसे भी पढ़ें :- सीरिया में ISIS ने की 2 अमेरिकी सैनिकों समेत तीन की गोली मारकर हत्‍या, ट्रंप ने जवाबी कार्रवाई की दी चेतावनी

Latest News

15 December 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

15 December 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This