अबू धाबी में 16 दिसंबर को होगा आईपीएल मिनी ऑक्शन, शॉर्टलिस्ट किए गए 359 प्लेयर्स

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

IPL 2026 Auction: आईपीएल दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लीग है. ऐसे में इसके अगले सीजन के लिए मंच सज चुका है. सभी टीमों ने अपने द्वारा रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को सौंप दी है. ऐसे में अब इंतजार है, जो 16 दिसंबर का क्‍योंकि इसी दिन अबू धाबी में मिनी ऑक्शन होना है.

आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन

बता दें कि अबू धाबी में 16 दिसंबर को आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से होगा, जो एक दिन में ही पूरा हो जाएगा. यह एक मिनी ऑक्शन है, तो इस बार टीमें राइट टू मैच (RTM) ऑप्शन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगी.

ऑक्शन में कुल 77 प्लेयर्स की हो सकती है खरीदारी

आईपीएल 2026 के ऑक्शन के लिए कुल 359 प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इसमें से 77 प्लेयर्स ही सभी टीमें मिलकर खरीद सकती हैं, जिसमें से 31 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इस दौरान खास बात ये है कि ऑक्‍शन के लिए कुल 40 प्लेयर्स ने 2 करोड़ रुपए के बेस पाइस के साथ रजिस्टर करवाया है. इनमें भारत के वेंकटेश अय्यर और रवि बिश्नोई शामिल हैं.

25 खिलाड़ियों को स्क्वाड में रख सकती हैं टीमें

आपको बता दें कि आईपीएल में कोई भी अपने स्क्वाड में ज्यादा से ज्यादा 25 प्लेयर्स को रख सकती है. वहीं कम से कम 18 खिलाड़ी स्क्वाड में हो सकते हैं. इसके अलावा कोई भी आईपीएल टीम ज्यादा से ज्यादा 8 विदेशी प्लेयर्स को स्क्वाड में शामिल कर सकती है, जिसमें से चार ही प्लेइंग इलेवन में खेल सकते हैं.

ऑक्शन के लिए किसके पास सबसे अधिक रकम

आईपीएल ऑक्शन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के पास सबसे ज्यादा पैसे बचे हुए हैं. केकेआर के पास कुल 64.30 करोड़ रुपए मौजूद हैं. वहीं 5 बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के पास 43.40 करोड़ रुपए मौजूद हैं. इसके अलावा, मुंबई की टीम के पास ऑक्शन के लिए सबसे कम रकम मौजूद है. उसके पास 2.750 करोड़ रुपए हैं.

इसे भी पढें:-सीरिया में ISIS ने की 2 अमेरिकी सैनिकों समेत तीन की गोली मारकर हत्‍या, ट्रंप ने जवाबी कार्रवाई की दी चेतावनी

Latest News

15 December 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

15 December 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This