Accident In Fog: देश में सर्दी की बेदर्दी बढ़ती जा रही है. इसके साथ ही कोहरे की घनी चादर भी तनने लगी है. रविवार को कोहरे का जबरदस्त प्रभाव रहा. घने कोहरे की वजह से सड़क हादसों में इजाफा होता जा रहा है. रविवार को कोहरे की धुंध की वजह से यूपी के उन्नाव और हरियाणा में कई वाहन आपस में टकरा गए. उन्नाव में वाहनों की टक्कर में एक व्यक्ति की जहां मौत हो गई, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि हरायाणा में हुए हादसे में लोग कई लोगों को मामूली चोटें आई.
मिली जानकारी के अनुसार, उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बेहटा मुजावर क्षेत्र में रविवार सुबह करीब 6 बजे घने कोहरे की वजह से 6 वाहनों की आपस में टक्कर हो गई.इस दुर्घटना में स्लीपर बस के चालक की मौत हो गई, जबकि बस कंडक्टर सहित तीन व्यक्ति घायल हो गए
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे को जोड़ते हुए गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो रहा है. बेहटा मुजावर के शादीपुर गांव के सामने इंटरचेंज पर लखनऊ से आगरा वाली लेन बंद होने से डेढ़ किलोमीटर तक दूसरी लेन से ही दोनों ओर का यातायात निकाला जा रहा है. कोहरे के कारण रविवार सुबह आगरा से लखनऊ जा रहा लोडर अनियंत्रित होकर प्लास्टिक बैरियर से टकराकर पलट गया. कोहरे के धुंध के चलते पीछे से एक ट्रेलर, स्लीपर बस, अर्टिगा कार भी टकरा गई. गनीमत रही इन वाहन सवारों को चोट नहीं आई.
इसी बीच तेज रफ्तार से जयपुर से लखनऊ जा रही स्लीपर बस भी ट्रेलर में पीछे से टकरा गई, जिससे बस का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और राजस्थान के धौलपुर निवासी 50 वर्षीय चालक जितेंद्र पुत्र केसरीलाल और परिचालक हरिओम केबिन में ही फंस गया.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंटी यूपीडा टीम
सूचना पर यूपीडा टीम मौके पर पहुंची और दोनों को निकालकर सीएचसी बांगरमऊ पहुंचाया, जहां डाक्टर ने चालक जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया. वहीं परिचालक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. इस दुर्घटना में लोडर चालक बाल-बाल बच गया, जबकि लोडर में बैठे राजस्थान के दौसा जिले के सिकंदरा निवासी गुड्डू और महेंद्र कुमार सैनी घायल हो गए. दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
दुर्घटना की वजह से मार्ग पर लगा जाम
दुर्घटना की वजह से इस दौरान करीब एक घंटे तक मार्ग पर जाम लग रहा. यूपीडा कर्मियों ने पुलिस की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर आवागमन शुरू कराया. एसओ मुन्ना कुमार ने बताया कि कोहरे की वजह से वाहन आपस में टकराए हैं. मृतक के शव को कब्जे में लेकर घटना की जानकारी उसके परिजन को दी गई है.

हरियाणा के चरखी-दादरी में कई वाहनों की टक्कर
उधर, हरियाणा के चरखी-दादरी में रविवार सुबह घने कोहरे के कारण नेशनल हाईवे-52 पर धिकताना मोड़ के पास कम दृश्यता की वजह से कई वाहनों आपस में टकर हो गई. इस हादसे में एक स्कूली वैन या बस भी शामिल थी, जिसमें कई बच्चे सवार थे. संयोग अच्छा रहा कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं और उन्हें मामूली चोटें आई हैं.

