आसिम मुनीर को सता रहा बॉर्डर पर हमले का डर, भारतीय सीमा के पास आकर बोले- हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार

Must Read

India-Pakistan : देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) फील्ड मार्शल जनरल असीम मुनीर ने बड़ा बयान दिया है और कहा कि पाकिस्तानी सेना बाहरी और आंतरिक दोनों तरह के खतरों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. बता दें कि उन्‍होंने यह बयान भारत की सीमा के पास आकर दिया है.

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जनरल मुनीर ने भारतीय सीमा के करीब पाकिस्तान में गुजरांवाला और सियालकोट छावनी क्षेत्रों का दौरा किया. इसके साथ ही पाकिस्तानी सेना की ओर से एक बयान में कहा गया कि सेना शत्रुतापूर्ण ‘हाइब्रिड’ अभियानों, चरमपंथी विचारधाराओं और राष्ट्रीय स्थिरता को कमजोर करने वाले विभाजनकारी तत्वों से पैदा होने वाली इंटरनल और एक्सटर्नल चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार है.

ऊंचे हौंसले और सुरक्षा के लिए अटूट प्रतिबद्धता

बता दें कि इस दौरे के दौरान जनरल मुनीर को सेना की अभियानगत तैयारियों और युद्ध क्षमता मजबूत करने की प्रमुख पहलों के बारे में ब्रिफिंग दी गई. ऐसे में उन्होंने अधिकारियों और सैनिकों से बातचीत की और साथ ही उनके ऊंचे हौंसले और सुरक्षा के लिए अटूट प्रतिबद्धता की सराहना की.

तकनीकी बदलावों को अपनाने के महत्व पर जोर

जानकारी के मुताबिक, जनरल मुनीर ने एक फील्ड ट्रेनिंग एक्सरसाइज और एडवांस्ड सिम्युलेटर ट्रेनिंग फैसिलिटी का भी निरीक्षण किया. ऐसे में उन्होंने फॉर्मेशन के ऊंचे प्रोफेशनल स्टैंडर्ड्स और समग्र तैयारी की स्थिति की तारीफ की. इस मामले को लेकर जनरल मुनीर ने कहा कि आज के युद्ध में तेजी, सटीकता, स्थिति की पूरी जानकारी और तेज फैसले लेने की क्षमता बहुत जरूरी है. इतना ही नही बल्कि उन्होंने तकनीकी बदलावों को अपनाने के महत्व पर भी जोर दिया.

भारत से तनाव के बीच मुनीर का बयान

बता दें कि उनका यह बयान ऐसे समय में आया जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है. इसके साथ ही 22 अप्रैल 2025 को पहलगात में हुए आतंकी हमले में 26 नागरिक मारे गए थे और इसी की जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था. जिसमें भारत ने पाकिस्‍तान के कई आतंकी ठिकानों पर हमले करके बर्बाद कर दिए. बता दें कि इन हमलों के बाद चार दिन तक दोनों तरफ से तीखी झड़पें हुईं.

ऐसे में पाकिस्तान में आंतरिक चुनौतियों के तौर पर प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) को सरकार ने ‘फितना अल-खवारिज’ नाम दिया है, जो कि इस्लामिक इतिहास में हिंसा करने वाले एक समूह की सोच है. बता दें कि जनरल मुनीर का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

इसे भी पढ़ें :- चीन और फिलीपींस के बीच मचा घमासान, आखिर क्यों बढ़ रहा दोनों देशों के बीच विवाद? जानें वजह

Latest News

15 December 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

15 December 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This