कनाडा में पंजाब के दो दोस्तों का खौफनाक अंत, एक की गोली मारकर हत्या, दूसरे की दहशत में गई जान

Must Read

Canada: कनाडा में दोस्तों संग साथी के जन्मदिन पार्टी में जा रहे रणवीर सिंह (18) की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस खौफनाक मंजर को देख गाड़ी चला रहा गुरदीप सिंह (27) गहरी दहशत और सदमे में चला गया. इससे वह बेहोश हो गया. बाद में सदमे के कारण गुरदीप की भी मौत हो गई. उनके साथ मौजूद उनके दोस्त अरशदीप सिंह ने इस घटना की पुष्टि की और दोनों मृतकों के परिवारों को घटना की सूचना दी.

पंजाब के बुढलाडा जिले के गांव बरहे और बोहा में मातम

इस दुखद खबर के मिलते ही पंजाब के बुढलाडा जिले के गांव बरहे और बोहा इलाकों में मातम छा गया है. यह वारदात कनाडा के एडमॉन्टन शहर में हुई. रणवीर सिंह और गुरदीप सिंह दोनों दोस्त थे, जो उच्च शिक्षा और उज्जवल भविष्य की तलाश में कनाडा गए हुए थे. पंजाब के दो गांवों से संबंध रखने वाले दो युवाओं की दुखद मौत की खबर से हडकंप मचा हुआ है. इस दर्दनाक घटना से उनके पैतृक गांवों बुढलाडा और बोहा में शोक की लहर फैल गई है.

गुरदीप सिंह करीब ढाई साल पहले गया था कनाडा

इधर, गुरदीप सिंह के परिवार के सदस्य दर्शन सिंह ने बताया कि गुरदीप सिंह करीब ढाई साल पहले कनाडा गया था और अब उसकी पढ़ाई पूरी हो गई थी. वह वर्क परमिट पर जाने वाला था. उनके बेटे को कनाडा से एक कॉल आया था, जिसमें बताया गया कि गुरदीप सिंह और रणवीर सिंह को किसी ने गोली मार दी है. पहले तो हमें लगा कि किसी ने फर्जी कॉल किया है लेकिन बाद में हमें एक वीडियो कॉल के ज़रिए सूचना मिली. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी.

अज्ञात हमलावरों ने मार दी उन्हें गोली

दर्शन सिंह ने बताया कि गुरदीप सिंह और रणवीर सिंह चार-पांच अन्य दोस्तों के साथ एक दोस्त की जन्मदिन की पार्टी में जा रहे थे. वे कार में बैठने वाले थे और अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक गुरदीप सिंह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और शादीशुदा था. उसकी पत्नी भी कनाडा जाने वाली थी लेकिन उससे पहले ही सब कुछ तबाह हो गया.

कनाडा पुलिस ने शुरू कर दी है जांच

इस दोहरी मौत के मामले में कनाडा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. वहीं भारत में मृतक गुरदीप सिंह और रणवीर सिंह के परिवार के सदस्यों ने भारत सरकार और संबंधित एजेंसियों से जल्द से जल्द उनके शवों को भारत वापस लाने की भावुक अपील की है.

इसे भी पढ़ें. लखनऊ: नदवा दारुल उलूम कॉलेज के प्रिंसिपल सहित चार पर FIR, फिलीपींस के नागरिक को ठहराने का आरोप

Latest News

15 December 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

15 December 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This