दुबई में महिला से छूटा 25 लाख का बैग, लौटते ही देख हुई हैरान, अब सोशल मीडिया पर झेल रही मुसीबतें!

Must Read

Dubai: दुबई की एक महिला ने 25 लाख रुपये कीमत वाला हर्मीस बिरकिन लग्ज़री हैंडबैग पब्लिक प्लेस पर छोड़ दिया और फिर आराम से नाव की सवारी करने निकल गई. जब महिला वापस गोल्ड सूक पहुंची तो उसने उस पल को सच का पल कहा. लेकिन जो उसने देखा वह किसी चमत्कार से कम नहीं था. 25 लाख रुपये का बिरकिन बैग बिल्कुल उसी जगह रखा था, जहां उसने छोड़ा था. एक इंच इधर-उधर नहीं था. उसे देखते ही वह हैरानी से बोल पड़ी- मुझे दिख रहा है हे भगवान! सिर्फ दुबई में!

गलती या भूल से हैंडबैग नहीं छोड़ा था

दरअसल, महिला ने पब्लिक प्लेस पर गलती या भूल से हैंडबैग नहीं छोड़ा था. बल्कि, उसने जानबूझकर ऐसा किया. इस महिला का मकसद साफ था. यह साबित करना कि दुबई एक सुरक्षित शहर है. उसने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें बताया कि यह सब एक सोशल एक्सपेरिमेंट था. वह देखना चाहती थी कि अगर कोई इतनी महंगी चीज़ खुले में छोड़ दी जाए तो क्या वह सुरक्षित रहती है या नहीं?

यह कोई छोटी दूरी नहीं थी

महिला ने अपना बिरकिन हैंडबैग दुबई के मशहूर गोल्ड सूक इलाके में एक बेंच पर रखा और फिर बर दुबई के लिए वॉटर टैक्सी पकड़ ली. यह कोई छोटी दूरी नहीं थी. वीडियो में वह खुद मानती है कि जैसे-जैसे समय बीत रहा था, उसकी घबराहट बढ़ती जा रही थी. महिला ने बताया कि वॉटर टैक्सी खाली थी और उसे यात्रियों का इंतज़ार करना पड़ा, जिससे सफर और लंबा लगने लगा. उसके दिमाग में बार-बार यही सवाल घूम रहा था. क्या मेरा बैग वहीं मिलेगा या नहीं? उसने इस पूरे सफर को नर्वस जर्नी बताया.

भारत में ऐसा ट्राई मत करना

वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. एक यूज़र ने लिखा- हां, सिर्फ UAE में. दूसरे ने चेतावनी दी कि भारत में ऐसा ट्राई मत करना. एक महिला ने अपना अनुभव शेयर करते हुए लिखा कि वह दुबई में पार्किंग में बैग भूल गई थी और घंटों बाद लौटी, फिर भी बैग सुरक्षित मिला. एक अन्य यूज़र ने नॉर्वे का ज़िक्र करते हुए कहा कि वहां भी ऐसी ईमानदारी देखने को मिलती है.

इसे भी पढ़ें. झारखंड: जंगली हाथियों का कहर, हमले में दो महिलाओं सहित पांच की गई जान

Latest News

MCX पर चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से मिला सपोर्ट

हाल के समय में उतार-चढ़ाव के बावजूद कीमती धातुओं जैसे सोना और चांदी की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही...

More Articles Like This