झारखंड: जंगली हाथियों का कहर, हमले में दो महिलाओं सहित पांच की गई जान

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jharkhand: झारखंड से बड़ी खबर सामने आई है. यहां जंगली हाथियों ने जबरदस्त कहर बरपाया है. जंगली हाथियों ने पिछले 24 घंटे के दौरान हमला कर दो महिलाओं सहित पांच लोगों की जान ले लिया. यह जानकारी अधिकारियों ने बुधवार को दी. अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार रात रामगढ़ जिले के सिरका वनक्षेत्र में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि रांची के अंगारा में जिडू गांव में 36 वर्षीय व्यक्ति की जान चली गई.

रामगढ़ के संभागीय वन अधिकारी नीतीश कुमार ने कहा

रामगढ़ के संभागीय वन अधिकारी नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘ कुछ शवों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. दो क्वीक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) और वन रक्षक क्षेत्र में हाथियों के झुंड की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं.’’

कुमार ने कहा कि मंगलवार की दोपहर अमित कुमार राजवर (32 वर्ष) वीडियो बनाने और तस्वीरें खींचने आठ जंगली हाथियों के एक झुंड के पास गया था, तभी हाथियों ने उसे कुचल दिया.

उन्होंने कहा कि अलग-अलग झुंड में विभाजित लगभग 42 हाथी रामगढ़ और बोकारो जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित जंगलों में घूम रहे हैं. अंगारा थाने के प्रभारी गौतम कुमार राजवर ने कहा कि संचारवा मुंडा नामक एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि महिला सहित दो घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है.

Latest News

इमरान खान के करीबी व KP के CM अफरीदी भगोड़ा घोषित, PTI ने बताया इसे बदले की कार्रवाई!

Islamabad: पाकिस्तान की एंटी-टेररिज्म कोर्ट ने जेल में बंद देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी व खैबर...

More Articles Like This