Myanmar Earthquake: गुरुवार सुबह भूकंप के जेत झटकों से म्यांमार की धरती कांप उठी. झटके महसूस होते ही तमाम लोग भयवश घरों से बाहर निकल गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, 4.4 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र 26.07 उत्तर अक्षांश और 97.00 पूर्व देशांतर पर था. भूकंप 100 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया. फिलहाल, भूकंप के इस झटके से किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.
दरअसल, म्यांमार अपनी लंबी तटरेखा के साथ मध्यम और बड़े भूकंपों और सुनामी से होने वाले खतरों के प्रति संवेदनशील है. म्यांमार चार टेक्टोनिक प्लेटों (भारतीय, यूरेशियन, सुंडा और बर्मा प्लेटों) के बीच फंसा हुआ है. यह प्लेटें सक्रिय भूवैज्ञानिक प्रक्रियाओं में एक-दूसरे से टकराती हैं, जिसके कारण यहां अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं.
हाल के दिनों में भूकंप की कई घटनाएं
भूकंप-संवेदनशील इस क्षेत्र में हाल के दिनों में भूकंप की घटनाएं लगातार दर्ज की जा रही हैं. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, इससे पहले 11 दिसंबर को म्यांमार में 3.8 तीव्रता का भूकंप आया था. वहीं, 10 दिसंबर को इस क्षेत्र में 138 किमी की गहराई पर 4.6 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया था.

