‘काकोरी ट्रेन एक्शन’ के नायकों का बलिदान दिवस आज, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kakori train action: ‘काकोरी ट्रेन एक्शन’ के नायकों के बलिदान दिवस पर शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अनय कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्‍स पर पोस्‍ट कर बलिदानियों को नमन किया.

अमित शाह ने लिखा कि “स्वाधीनता संग्राम को ‘काकोरी ट्रेन एक्शन’ के माध्यम से नई ऊर्जा देकर ब्रिटिश हुकूमत की नींव हिलाने वाले पं. राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और रोशन सिंह के बलिदान दिवस पर उन्हें नमन करता हूं. देश के संसाधनों और मेहनतकश देशवासियों के श्रम से बनी वस्तुओं पर यहां के लोगों का ही अधिकार हो सकता है, इस संकल्प को इन सेनानियों ने न केवल साकार किया, बल्कि क्रांतिकारियों के लिए साहस और पराक्रम की प्रेरणा भी बने. देश इन बलिदानियों को कभी भूल नहीं पाएगा.”

जेपी नड्डा ने भी अर्पित की श्रद्धाजंलि

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक, मां भारती के अमर सपूत पं. राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां एवं ठाकुर रोशन सिंह के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटिश: नमन करता हूं. स्वातंत्र्य समर के दौरान आप तीनों महानायकों ने अपने अद्भुत पराक्रम एवं साहस के बल पर ‘काकोरी ट्रेन एक्शन’ के माध्यम से अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिला दी थी. गुलामी की बेड़ियों से भारत को स्वतंत्र कराने के लिए आपका अमर बलिदान और समर्पण हम सभी भारतीयों को मातृभूमि की रक्षा हेतु प्रेरित करता रहेगा.”

धर्मेंद्र प्रधान ने अमर क्रांतिकारियों को किया श्रद्धापूर्वक नमन

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ‘एक्स’ पर लिखा, “अमर क्रांतिकारी पं. राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और ठाकुर रोशन सिंह के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं. ‘काकोरी ट्रेन एक्शन’ के माध्यम से इन वीरों ने अंग्रेजी शासन की अन्यायपूर्ण व्यवस्था को चुनौती दी और स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा दी. राष्ट्र की आजादी के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले इन महान क्रांतिकारियों का साहस, संकल्प और बलिदान भारत की आत्मा में सदैव जीवित रहेगा और हर पीढ़ी को देशभक्ति व कर्तव्यपथ पर अग्रसर करता रहेगा.”

सीएम योगी ने बलिदानियों को दिया विनम्र श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर लिखा कि “भारत के स्वाभिमान की अमर गूंज ‘काकोरी ट्रेन एक्शन’ के नायक पं. राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां व ठाकुर रोशन सिंह के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. मातृभूमि के सम्मान और स्वतंत्रता की लौ को प्रज्वलित रखने हेतु आप सभी ने अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया. आपकी विरासत हमें राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने का संकल्प देती रहेगी.”

इसे भी पढें:-भारतीय टीम के सैटेलाइट इंटरनेट कॉन्सेप्ट ने जीता नासा का 2025 स्पेस ऐप्स चैलेंज, मिला ‘मोस्ट इंस्पिरेशनल अवॉर्ड’

Latest News

‘भारत किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार’, बांग्लादेश में हिंसा पर बोले त्रिपुरा के CM

Agartala: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने बांग्लादेश में हो रही हिंसा पर कहा है कि हम किसी भी...

More Articles Like This