पहले ही हो चुकी देर…, अमेरिका में फिर जेफरी एपस्टीन फाइलों को लेकर सियासी उबाल

Must Read

Jeffrey Epstein Files : अमेरिका में एक बार फिर जेफरी एपस्टीन से जुड़े दस्तावेजों को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया है. बता दें कि एरिज़ोना के फीनिक्स में आयोजित अमेरिका फेस्ट 2025 के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने खुलकर कहा कि वे अब और इंतजार नहीं करना चाहते. उन्‍होंने स्‍पष्‍ट शब्‍दों में कहा कि न्याय विभाग को एपस्टीन फाइलों को सार्वजनिक करना चाहिए, ताकि यह मालूम हो सके कि इस मामले में कौन-कौन लोग शामिल थे और किसे संरक्षण मिला.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका फेस्ट में मौजूद 58 वर्षीय ट्रंप समर्थक माइक कोस्टारेल का कहना है कि इस मामले में पहले ही बहुत देर हो चुकी है. ऐसे में उन्‍होंने कहा कि बच्चों के यौन शोषण जैसे गंभीर अपराध में शामिल किसी भी व्यक्ति को सजा मिलनी चाहिए, चाहे वह कितना ही ताकतवर या अमीर क्यों न हो.

यह मामला बना राजनीतिक आरोपों का केंद्र

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जेफरी एपस्टीन को वर्ष 2008 में नाबालिगों से जुड़ी वेश्यावृत्ति के आरोप में दोषी ठहराया गया था. साल 2019 में जब उस पर नए यौन अपराधों का मुकदमा चलने वाला था, उस समय हिरासत में उसकी मौत हो गई और इसी के बाद यह मामला साजिश सिद्धांतों और राजनीतिक आरोपों का केंद्र बना हुआ है. इस दौरान काफी लंबे समय से ट्रंप और उनके समर्थकों का आरोप रहा कि शक्तिशाली डेमोक्रेट नेता सच्चाई छिपा रहे हैं, ताकि बड़े और प्रभावशाली नाम सामने न आएं.

इस मामले को ट्रंप ने बताया धोखा

जनवरी में दोबारा राष्ट्रपति पद संभालने के बाद कई मौकों पर डोनाल्ड ट्रंप ने इस पूरे मामले को एक तरह का धोखा बताते हुए देश से आगे बढ़ने की बात कही थी. लेकिन बता दें कि कुछ ही समय पहले कांग्रेस में हुए एक दुर्लभ द्विदलीय प्रयास के चलते ट्रंप को एक ऐसे कानून पर हस्ताक्षर करने पड़े, जिसके तहत उनके प्रशासन को तय समय सीमा के भीतर एपस्टीन फाइलें जारी करनी होंगी. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वर्षों से चले आ रहे सवालों के जवाब सामने आ सकते हैं.

वॉशिंगटन डीसी की राजनीति में आएगी पारदर्शिता

बता दें कि जॉर्जिया की छात्रा ग्विन एंड्रयूज ने बताया कि इस मामले को लेकर ट्रंप की हिचकिचाहट उन्हें हैरान करने वाली लगी, लेकिन उन्‍होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि सच्चाई सामने आएगी. जानकारी के मुताबिक, फाइलें जारी होने से वॉशिंगटन डीसी की राजनीति में पारदर्शिता आएगी और कई छिपे राज उजागर होंगे. इस मामले को लेकर उनका कहना है कि यह कदम तथाकथित डीप स्टेट और सिक्रेट सिस्टम पर से पर्दा उठाने में मदद करेगा.

सामने आएंगे नए और चौंकाने वाले नाम

ऐसे में अमेरिका फेस्ट में मौजूद कई लोगों का कहना है कि इन फाइलों में रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों दलों से जुड़े नाम हो सकते हैं. हालांकि यह जरूरी नहीं कि हर नाम किसी आपराधिक गतिविधि से जुड़ा हो. हाल के दिनों में सामने आई कुछ तस्वीरों में एपस्टीन को स्टीव बैनन, नोम चोम्स्की और वुडी एलन जैसी हस्तियों के साथ देखा गया था. इसके साथ ही कई समर्थक मानते हैं कि ट्रंप एक पारिवारिक मूल्यों वाले व्यक्ति हैं और उनका नाम अंततः इस विवाद से साफ निकलकर आएगा.

 इसे भी पढ़ें :- सड़कों पर मांग रहे थे…, सऊदी अरब ने 24 हजार पाकिस्तानियों को देश से किया बाहर

Latest News

भारत से पानी रोके जाने का अब दिखा असर, पाक में किसान से लेकर सरकार परेशान, बुलाई गई आपात बैठक

Islamabad: भारत की ओर से सिंधु जल समझौते (Indus Water Treaty) को सस्पेंड करने के बाद से पाकिस्तान परेशान...

More Articles Like This