राजस्थान: पहचान छिपाने के लिए भिखारी बना 50 हजार का इनामी, पुलिस ने ऐसे दबोचा

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Dennis Bavarian Murder Case: राजस्थान की झुंझुनूं पुलिस के हाथ बड़ी और चौंकाने वाली सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने डेनिस बावरिया हत्याकांड के मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर एवं 50 हजार रुपये के फरार इनामी बदमाश दीपक मालसरिया को जयपुर से दबोच लिया है.

पहचान छिलाने के लिए मुंडवा रखा था आधा सिर

फंदे में आए आरोपी की पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी, लेकिन वह पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए फरार चल रहा था. चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस की नजरों से बच सके, इसके लिए आरोपी ने अपना हुलिया ही बदल रखा था. उसने अपना आधा सिर मुंडवा रखा था और फटे-पुराने कपड़ों में मंदिरों के बाहर भीख मांगकर अपना गुजारा कर रहा था.

आरोपी धार्मिक स्थलों के बाहर मांगता था भीख

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, दीपक मालसरिया दिल्ली, जयपुर, ऋषिकेश सहित कई बड़े शहरों और धार्मिक स्थलों पर घूमता रहा. लगातार पुलिस को पीछा करता देख आरोपी भिखारी जैसा हुलिया बनाकर मंदिरों के बाहर चिल्लर और रोटी मांगता था, ताकि कोई उसे पहचान न सके.

जयपुर में दबिश देकर पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसी दौरान झुंझुनूं पुलिस की विशेष टीम ने तकनीकी और मुखबिर तंत्र के आधार पर उसकी लोकेशन ट्रेस की और जयपुर में दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया.

अक्टूबर में हुई थी डेनिस बावरिया की हत्या

पुलिस ने बताया कि 20 अक्टूबर 2025 को डेनिस बावरिया का अपहरण कर हिस्ट्रीशीटर ने उसके साथ बेरहमी से जानलेवा मारपीट की गई थी. गंभीर हालत में डेनिस को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया था. इस हत्याकांड के बाद से ही मुख्य आरोपी दीपक मालसरिया फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत ने बताया

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी से इस चर्चित हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में बड़ी कामयाबी मिली है. आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है, जिसमें कई अहम खुलासों की उम्मीद है. पुलिस अब इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों और सहयोगियों की तलाश में जुटी हुई है. उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Latest News

US में मार्क वाइजमैन होंगे कनाडा के अगले राजदूत, कनाडाई PM ने अपने वित्त विशेषज्ञ को सौंपी नई जिम्मेदारी!

Toronto: अमेरिका में कनाडा के वित्त विशेषज्ञ मार्क वाइजमैन देश के अगले राजदूत होंगे. 55 वर्षीय वाइजमैन इससे पहले...

More Articles Like This