Samastipur Murder: बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, थानाध्यक्ष निलंबित, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Samastipur Murder: बिहार में सनसनीखेज वारदात हुई है. यहां गोली मारकर बीजेपी नेता पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी गई. यह वारदात समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव में हुई. वारदात के बाद अपराधी फरार हो गए. शवों को कब्जे में लेकर पुलिस घटना की जांच में जुटी हैं.

वारदात के बाद पैदल फरार हुए बदमाश

जानकारी के अनुसार, भाजपा के बूथ अध्यक्ष रूपक सहनी मंदिर के पास स्थित एक दुकान में बैठे थे. इस दौरान तीन-चार की संख्या में बदमाश वहां पहुंचे और उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोलियां बरसाने के बाद बदमाश पैदल ही मौके से फरार हो गए.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी

स्थानीय लोग तत्काल रूपक सानी को खानपुर सीएचसी ले गए, जहां चेकअप के बाद प्रभारी डॉक्टर राणा नितीश कुमार सिंह ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसपी अरविंद प्रताप सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. एसपी ने खुद मामले की जांच में जुट गए.

एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया

एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी को निलंबित कर दिया. पुलिस दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटनास्थल से एफएसएल टीम ने भी नमूने एकत्रित किए हैं. एसपी ने बताया कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Latest News

चीन पाकिस्तान को देगा J-10C एडवांस्ड फाइट जेट्स, पेंटागन की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

J-10C Advanced Fighter Jets : अमेरिकी रक्षा विभाग की एक हालिया रिपोर्ट में चीन और पाकिस्तान के बीच सैन्य...

More Articles Like This