Lucknow: राज्यसभा सांसद एवं यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने कहा कि विपक्ष देश की प्रतिष्ठा को नष्ट करने का कार्य कर रहा है. सत्ता के लिए लोगों को जातिवाद और सम्प्रदायवाद में उलझाने में लगा है. भाजपा युवाओं में जोश और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना लाने के लिए खेल प्रतियोगिता आयोजित करा रही है. 29 सितंबर से 25 दिसंबर अटल जयंती तक चलने वाला सांसद खेल महोत्सव इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. पहले के समय में विपक्ष की नकारात्मक नीतियों के कारण कट्टा, चाकू हाथगोला देकर युवाओं को माफिया माफिया या अपराध के क्षेत्र में जाने के लिए विवश हो जाना पड़ता था और अब भाजपा खेल खिलाकर खिलाड़ी बना रही है उन्हें शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाने के साथ-साथ सरकारी और निजी क्षेत्र में नौकरियां भी प्रदान कर रही है.

विपक्षी सरकारों में अपराधियों के लिए इनाम रखे जाते थे यह अक्सर सुनाई पड़ता था और आज खेल प्रतियोगिता के विजेताओं के लिए बड़े-बड़े इनाम रखे और दिए जाते हैं. भाजपा और विपक्ष की सरकारों के बीच के इस अन्तर का परिणाम है कि भारत की प्रतिष्ठा खेलों की दुनिया में बढ़ रही है. सांसद ने कहा कि खेल प्रतिभाएं गावों से निकल कर देश का मान सम्मान बढ़ा रही हैं. भारत के गावों में जहां पर पहले गिल्ली डंडा खेला जाता था वहां आज गांव गांव में बच्चे क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल आदि खेल खेल रहे हैं. पहले गांव में ऐसे खेल खेलना बच्चों के लिए सपने जैसा था पर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल से ये सपना पूरा हो रहा है. भारत के प्रधानमंत्री का खेल संदेश पूरी दुनिया में जा रहा है.

डा शर्मा ने कहा कि अटल जी के जन्म जयंती पर सांसद खेल महोत्सव का समापन सीएमएस मैदान, कानपुर रोड में समापन समारोह होने जा रहा है. इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री वर्चुअल जुड़कर सम्बोधित करेंगे. इस विधानसभा के खिलाड़ी भी वहां पर सम्मानित होंगे. अटल जी के लखनऊ में उनकी जयंती पर प्रधानमंत्री का आना और राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन देश के युवाओं को प्रेरणा देगा. जन जन को अटल जी का नाम कार्य करने की प्रेरणा भी देता है. भाजपा आज एक विराट वृक्ष का रूप ले चुकी है. आज भाजपा की सरकार केन्द्र से लेकर राज्य और नगर निकाय तक है.

ये मोदी योगी का भारत और उत्तर प्रदेश है जो मजबूती से आगे बढ़ रहा है. यहां माफिया और भ्रष्टाचारियों के लिए कोई जगह नहीं है. यहां पर केवल देशभक्तों के लिए ही जगह है. उनका कहना था कि सांसद खेल महोत्सव के सबसे अधिक खेल प्रतियोगिताएं सरोजिनी नगर विधानसभा में यहां के तेजस्वी विधायक राजेश्वर सिंह के नेतृत्व में हुए और यहां के खिलाड़ियों ने सबसे अधिक जीत दर्ज की हैं. खेल मंत्री मनसुख मंडाविया के प्रयासों से आज खेल गांव गांव तक पहुंचा है. जनप्रिय विधायक राजेश्वर सिंह की जनता के प्रति प्रतिबद्धता को सराहते हुए कहा कि इस विधानसभा के विकास का रोडमैप अत्यन्त प्रभावशाली है. यह विधानसभा प्रदेश की श्रेष्ठ विधानसभाओं में एक है. यहां के विधायक ने न केवल माफिया और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जीत हासिल की बल्कि आज की राजनीति में भी सफल है.


