UP विधानसभा में विपक्ष पर बरसे CM योगी, कहा- “जो भी कब्जा करेगा, उसे…, कोई नहीं रोक सकता बुलडोजर”

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी विधानसभा में विपक्ष के ऊपर जमकर बरसे. सीएम ने कहा कि जो भी कब्जा करेगा, उसे नहीं छोड़ूंगा. अवैध कब्जे पर बुलडोजर को चलने से कोई नहीं रोक सकता. आज दुनिया कह रही है कि यूपी अच्छा कर रहा है. आज यूपी में सुरक्षा का माहौल है.

“इधर उधर की बात न कर, ये बता काफिला क्यों लूटा”

मुख्यमंत्री योगी ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा, “इधर उधर की बात न कर, ये बता काफिला क्यों लूटा. क्या पूजा पाल पीडीए का हिस्सा नहीं थी.”

सीएम ने वर्ष 2017 से पहले और आज की सरकार की तुलना की

सीएम योगी ने कहा, “2017 से पहले उत्तर प्रदेश के बारे में लोगों की सोच बहुत अच्छी नहीं थी. आज, चाहे इस तरफ के लोग हों या उस तरफ के, जब वे राज्य से बाहर जाते हैं, या राज्य के अंदर भी, तो आप लोग जरूर यह कहते हुए सुनेंगे कि यहां सुरक्षा का माहौल है. यह सरकार की प्राथमिकता है और आपने जो दूसरा पॉइंट बताया, अतिक्रमण करने की प्रवृत्ति, मैं आपको इस बात का भरोसा दिलाता हूं, जो भी किसी स्मारक, किसी ऐतिहासिक जगह पर अतिक्रमण करेगा, चाहे वह कोई भी हो, मैं उसे नहीं छोड़ूंगा.”

“स्वाभाविक रूप से, जब आप विपक्ष में होते हैं, तो…”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “स्वाभाविक रूप से, जब आप विपक्ष में होते हैं, तो आपको सरकार के हर अच्छे काम की आलोचना करनी पड़ती है. नहीं तो विपक्ष में होने का कोई मतलब नहीं रह जाएगा. करीब 9 साल पहले, समाजवादी पार्टी इस तरफ थी और बीजेपी उस तरफ थी. अगर आपने वही सलाह, जो आज आप यहां दे रहे हैं, उस समय समाजवादी पार्टी के मुखिया और सरकार चलाने वाले लोगों को दी होती, तो शायद इस राज्य को भी फायदा होता.”

समाजवादी पार्टी बिखर गई और अव्यवस्थित हो गई

सीएम योगी ने कहा, “मैं समाजवादी पार्टी और विपक्ष से कहना चाहूंगा, “तू इधर-उधर की बातें मत कर, यह तो बता कि यह काफिला क्यों लूटा” समाजवादी पार्टी बिखर गई और अव्यवस्थित हो गई. इसने पूरे राज्य के लिए पहचान का संकट पैदा कर दिया. जो अराजकता का तांडव हुआ, उसके लिए कौन ज़िम्मेदार था?”

Latest News

25 December 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

25 December 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This